Sach Ke Sathi Seniors: दिल्ली में देंगे Deepfake और फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग, एक्सपर्ट लोगों से होंगे रूबरू
इस अभियान के तहत राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सेमिनार और वेबिनार का आयोजन हो चुका है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।
By Paras Pandey
Publish Date: Mon, 12 Feb 2024 05:27 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 12 Feb 2024 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली, नईदुनिया प्रतिनिधि। देश सबसे बड़ी फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की ओर से आगामी 13 फरवरी को दिल्ली में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को एक खास ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत ‘सच के साथी-सीनियर्स’ अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में विश्वास न्यूज के एक्सपर्ट वरिष्ठ नागरिकों से रूबरू हो कर उन्हें फैक्ट चेकिंग के तरीके के बारे में बताएं, साथ ही उसे कैसे रोका जा सकता है इस बारे में कई तरीकों से अवगत कराएंगे।
जागरण न्यू मीडिया के इस मीडिया साक्षरता अभियान में विश्वास न्यूज के एक्सपर्ट डीपफेक को पहचानने के अलावा फैक्ट चेकिंग के बुनियादी टूल्स के जरिए संदिग्ध सूचनाओं की पड़ताल करने की ट्रेनिंग देंगे। मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन होगा।
इन जागाहों पर हो चुका है आयोन
इस अभियान के तहत राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सेमिनार और वेबिनार का आयोजन हो चुका है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।
जानिए क्या है पूरा मामला
‘सच के साथी सीनियर्स’ भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को उठाने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-seniors/ पर क्लिक करें।

