MP Information: 10वीं की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

स्कूल से छात्रा की तबीयत की जानकारी पिता को मिली और जब छात्रा को घर लाया गया, तब उसने पूरा घटनाक्रम सुनाया। जौरा पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर पास्को एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।

By Paras Pandey

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:25 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:25 AM (IST)

MP News: 10वीं की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज
पास्को एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।

जौरा, नईदुनिया प्रतिनिधि। न्यूज़ वैलेंटाइन-डे का खुमार एक शिक्षक के सिर ऐसा चढ़ा कि, उसने शिक्षक और छात्रा के बीच के रिश्ते की मर्यादा ही तार-तार कर दी। मनचले शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। शिक्षक की इस करतूत से डरी छात्रा की तबीयत स्कूल में ही बिगड़ गई, तब जाकर स्वजनों को पता लगा और फिर मामला थाने तक पहुंचा।

10वीं की छात्रा अपने पिता व भाई के साथ थाने पहुंची और बताया, कि मंगलवार को वह स्कूल में थी, तभी स्कूल का शिक्षक यथार्थ अग्रवाल उसका हाथ पकड़कर पहली मंजिल पर ले गया, जहां छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए जबरन गले लगा लिया। छात्रा धक्का देकर वहां से भागी और स्कूल की प्रिंसिपल को पूरी बात बताई, लेकिन प्रिंसिपल व आरोपित शिक्षक ने छात्रा को चुप रहने की सलाह दी। इससे डरी छात्रा की स्कूल में ही तबियत खराब हो गई।

स्कूल से छात्रा की तबीयत की जानकारी पिता को मिली और जब छात्रा को घर लाया गया, तब उसने पूरा घटनाक्रम सुनाया। जौरा पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर पास्को एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।