माता-पिता है धरती में साक्षात भगवान : क्षत्रवाणी
माता-पिता से बढ़कर इस धरती पर कोई दूसरा भगवान नहीं है। उक्त बातें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में सरस्वती पूजन एवं मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर प्रधानपाठक शिवकुमार छत्रवाणी ने कही।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:32 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:32 AM (IST)

HighLights
- बसंत पचमी धूमधाम से मनाया गया
- मां सरस्वती की आराधना की गई
- पंचमी के साथ मातृ-पितृ दिवस दिवस मनाया गया
रतनपुर (नईदुनिया न्यूज)। माता-पिता से बढ़कर इस धरती पर कोई दूसरा भगवान नहीं है। उक्त बातें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में सरस्वती पूजन एवं मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर प्रधानपाठक शिवकुमार छत्रवाणी ने कही। उन्होंने अभिभावकों को सम्मानित करने को कहा। कार्यक्रम में माता-पिता को संस्था के प्रधानपाठक छतवाणी ने फूलमाला श्रीफल ,चुनरी, गमछे प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच पुरुषोत्तम बिरको, प्रबंधन समिति की अध्यक्ष भुवनेश्वरी, श्यामले,सरजूबाई ,सदस्य प्रीति श्यामले, दुर्गाबाई यादव, हरबार श्यामले, कलेंदरी बाई, चमेली, दयामती, लतेलिन,सीताराम,भागीरथी, विजेंद्र भारद्वाज, सुनीता बिरको, जानती बाई बिरको, शिक्षक राजेंद्र गंधर्व, राजेश्वर प्रसाद गहवई, सुरेश कुमार राज, नीतू श्यामले, करुणा श्यामले, चन्द्रकांत मांडवा अन्य उपस्थित रहे।
आमागोहन के स्कूल में की गई माता की आराधना
खोंगसरा। सरस्वती ज्ञान मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय आमागोहन में मां सरस्वती की आराधना की गई। प़ं सीताराम ने माता सरस्वती की पूजा कर हवन कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार रजक ने बताया कि प्रतिउत्सव बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें स्कूली बच्चों के साथ उनके पालक उपस्थित रहते हैं। इस अवसर पर अर्चना, रीना, सविता, हुमा अमीन, ज्योति मानिकपुरी, खुश्बू मानिकपुरी सहित अन्य उपस्थित रहे।
महंत जगन्नाथ दास स्कूल में किया गया पुरस्कार वितरण
लोरमी । महंत जगन्नाथ दास स्कूल में बसंत पंचमी के साथ मातृ-पितृ दिवस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नृत्य के साथ-साथ गायन, भाषण कला की भी प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात माता-पिता पूजन किया गया। मुख्य अतिथि किरण दुबे, सतभामा गुप्ता , प्रशांत ,राकेश दुबे नूतन गुप्ता , प्रशांत गुप्ता, श्रीदेवी जायसवाल एवं प्राचार्य अरुण कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

