MP Information: धाएं-धाएं… बुलेट बाइक से निकाल रहे थे गोली की आवाज, ट्रैफिक नियमों उलंघन करने पर 25 चालक गिरफ्तार

नवागत पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने सभी एसीपी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ वाहन व संदेहियों की जांच करें।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 11:31 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 11:39 PM (IST)

MP News:  धाएं-धाएं... बुलेट बाइक से निकाल रहे थे गोली की आवाज, ट्रैफिक नियमों उलंघन करने पर 25 चालक गिरफ्तार
नशे में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की,कार-बाइक से भर गए शहर के थाने

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस ने बुधवार रात अचानक सख्ती शुरू कर दी। नगरीय सीमा के सभी थाना प्रभारी बल लेकर सड़कों पर उतर आए। शराब पीकर वाहन चलाने और मॉडिफाई साइलेंसर वाली गाड़ियां जब्त कर ली। अकेले आजाद नगर पुलिस ने 25 बुलेट बाइक पकड़ी जिनसे गोलियों की आवाज निकल रही थी।

नवागत पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने सभी एसीपी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ वाहन व संदेहियों की जांच करें। टीआई ने अलग अलग टीमें बना कर प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी करवा कर चार व दोपहिया वाहनों की जांच की। ब्रेथ एनालाइजर से अल्कोहल की पुष्टि होने पर गाड़ी जब्त कर कोर्ट केस बना दिया।

उन गाड़ियों को रोका गया जिनमें अमानक (मॉडिफाई) साइलेंसर लगे थे।आजाद नगर पुलिस ने 25 बुलेट चालकों को पकड़ा।एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक ऐसी गाड़ियों से गोली चलाने की आवाज निकलती है। बुजुर्ग और छात्रों से शिकायत मिल रही थी।