IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिली जगह, T20 विश्व कप से भी कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता

0
3
IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिली जगह, T20 विश्व कप से भी कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता

IND vs AFG T20I Collection 2024: टी20 विश्व कप से पहले भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं तो अफगान सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं।

Publish Date: Mon, 08 Jan 2024 07:37 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 08 Jan 2024 07:45 PM (IST)

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG T20I Collection 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अफगान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है।

टी20 विश्व कप से पहले भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं तो अफगान सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं। ऐसे में शायद टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह न मिले।

ईशान किशन

naidunia_image

ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को अफगानिस्तान सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। संजू सैमसन को शामिल किया गया है। अगर संजू सीरीज में अच्छा खेल दिखाते हैं तो किशन के टी20 विश्व कप के दरवाजे बंद हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

naidunia_image

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा थे। हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव का चोट के बाद वापसी तय है। ऐसे में अय्यर के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा।

केएल राहुल

naidunia_image

केएल राहुल ने 2022 से भारतीय टीम के लिए टी20 मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। राहुल को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। इसका मतलब है कि सेलेक्टर्स छोटे फॉर्मेट में जितेश शर्मा और संजू सैमसन की तरफ देख रहे हैं।

युजवेंद्र चहल

naidunia_image

युजवेंद्र चहल टी20 में 96 विकेट ले चुके हैं। उन्हें वनडे विश्व कप 2023 और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली है। उन्होंने आखिरी टी20 मैच पिछले साल 13 अगस्त को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here