Ujjain Crime Information: उज्जैन जिले के महिदपुर में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

Ujjain Crime Information: मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे अनिरुद्ध जोशी निवासी महिदपुर को बदमाशों ने रोककर मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 10:16 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 10:21 PM (IST)

Ujjain Crime News: उज्जैन जिले के महिदपुर में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
बदमाशों ने युवक के साथ की थी लूटपाट।

HighLights

  1. मोबाइल के जरिए पुलिस ने लूट के आरोपितों को पकड़ा।
  2. लूट का मोबाइल अब्दुल रहमान निवासी ग्राम जोतवांद, बहराइच चला रहा था।
  3. याशिफ ने अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला।

Ujjain Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। महिदपुर थाना क्षेत्र के तुलसापुर फंटे पर 19 सितंबर 2022 को मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे अनिरुद्ध जोशी निवासी महिदपुर को तीन बदमाशों ने रोक लिया था। इसके बाद उससे मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड व अन्य सामान छीन लिया था।

मामले में मंगलवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि मोबाइल अब्दुल रहमान निवासी ग्राम जोतवांद, बहराइच (उत्तर प्रदेश) चला रहा था। पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि मोबाइल साढ़े चार हजार रुपये में विशाल सोनकर निवासी मस्जिद बांद्रा मुंबई से खरीदा था।

इसके बाद पुलिस ने मुंबई से विशाल को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि मोबाइल याशिफ उर्फ आशिफ पटेल निवासी उज्जैन से पांच हजार रुपये में खरीदा था। पुलिस ने याशिफ उर्फ आशिफ पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया। याशिफ ने अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014