नवाज शरीफ के इस निर्णय की जानकारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने एक्स पर दी है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 08:33 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 08:33 AM (IST)
HighLights
- नवाज शरीफ ने पीएम पद के लिए शहबाज को किया आगे
- सरकार में शामिल नहीं होगी पीपीपी, बाहर से देगी समर्थन
- बिलावल भुट्टो बोले- हमें सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला
एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनावों के बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। एक चौंकाने वाले फैसला लेते हुए पीएमएल एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अपने भाई शहबाज शरीफ का नाम आगे कर दिया। वहीं बेटी मरियम को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
नवाज शरीफ के इस निर्णय की जानकारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने एक्स पर दी है। उन्होंने कहा, शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए और मरयम नवाज पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की ओर से नामित की गई हैं।
हमारी पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है, इसलिए वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं करेगी। उनकी पार्टी पीएमएल-एन की सरकार का समर्थन करेगी लेकिन उसमें शामिल नहीं होगी। – बिलावल भुट्टो जरदारी, प्रमुख पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)