वायरल वीडियो में हाथी दो लड़कियों के साथ भरतनाट्यम करता है

[ad_1]

हाथी वायरल नृत्य: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं भरतनाट्यम करती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके ठीक पीछे एक हाथी जंजीर में बंधा खड़ा होता है। दोनों पूरे स्पीड में डांस कर रही हैं और उन्हें ऐसा करते हुए देखकर हाथी भी झूमने लगता है।

ऐसा लग रहा है कि असली हाथी को देखकर मानो उसे म्यूजिक इतना पसंद आ गया कि वो खुद भी डांस करने लगा। सोशल मीडिया उपभोक्ताओं को वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया उपभोक्ता लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

जिस पेन ड्राइव में 6 हजार करोड़ का खजाना था, ड्राइवर ने उसे कूड़े में फेंक दिया- हर तरफ फेंक दिया

‘हाथी काफी तनाव में है ना कि वो डांस कर रही है’

वहीं, अब इस वीडियो पर एक आई ऑफिसर ने बड़ा दावा किया है। आई फ़ॉक्स ऑफ़र के दावे के बाद लोगों का दिल टूट गया है। आई एफ़एफ़सी के अफ़सर बेंजामिन कासवान ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा- हाथी के तनाव में है ना कि वो डांस कर रहे हैं जैसे कि लोग मान रहे हैं. इसके विद्वान कहते हैं कि जब भी हाथी तनाव में होते हैं तो वो कभी आगे पीछे होते हैं जैसे वो झूम रहे होते हैं।https://www.abplive.com/trending/car-turned-into-a-ball-of-fire -कार-की-छत-पर-पटाखे-फोड़ने-के-कारण-वीडियो-वायरल-2831782

ये भी पढ़ें-

साल 2024 में ये वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर ब्रेक रिकॉर्ड

‘ये हाथी के लिए अप्राकृतिक राक्षसी है…’

साथ ही आई फ़ॉक्स फ़्लॉपी नेपोलियन कासवान ने एक और पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ये हाथी अप्राकृतिक प्रकृति के हैं और चेन से बंधे हैं, इसके बाद इतनी कम जगह में रहना इनके लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसा व्यवहार वो तब करते हैं जब वो तनाव में होते हैं। वो फ्री यात्रा करना चाहते हैं जैसे कि वो जंगल में रह कर करते हैं।

ये भी पढ़ें-

रील के चक्कर में मच गई लाखों की कार, बारात में हीरो की कमाई पड़ी महंगी- देखें वीडियो



[ad_2]

Source link