ICC U-19 WC 2024: बालाजी की शरण में कप्तान उदय सहारन के माता-पिता, देश भी कर रहा प्रार्थना, देखिए वीडियो

ICC U-19 WC 2024: बालाजी की शरण में कप्तान उदय सहारन के माता-पिता, देश भी कर रहा प्रार्थना, देखिए वीडियो

ICC U-19 WC 2024: क्रिकेटर नमन तिवारी के पिता सूर्यनाथ तिवारी ने लखनऊ में कहा, ‘जिस तरह से लड़के खेल रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वे जीतेंगे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 11 Feb 2024 12:31 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 11 Feb 2024 12:31 PM (IST)

कप्तान उदय सहारन के माता-पिता राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहते हैं।

HighLights

  1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल
  2. दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में विलोमूर पार्क मेंं खेला जाएगा मुकाबला
  3. U-19 विश्व कप में कंगारुओं से कभी नहीं हारी है टीम इंडिया

एजेंसी, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप वनडे क्रिकेट के फाइनल खेला जाना है। इससे पहले भारत में प्रार्थनाओं का दौर जारी है। यदि टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप में अपना अपराजेय रहना का रिकॉर्ड कायम रखती है तो 2023 विश्व कप में अहमदाबाद फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया जाएगा।

कप्तान के माता-पिता ने गंगानगर के मंदिर में की प्रार्थना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन के माता-पिता ने बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पिता ने समाचार एजेंसी ANI से चर्चा में कहा, ‘हम भगवान बालाजी को नमन करते हैं और आशीर्वाद मांगते हैं कि भारतीय टीम आज जीते। हमारे लिए भारत का विश्व कप विजेता बनने से से बड़ी कोई खुशी नहीं होगी और वह भी अपने बेटे की कप्तानी में।

#WATCH | Ganganagar, Rajasthan: Forward of the ICC Beneath-19 Cricket World Cup remaining in opposition to Australia, mother and father of the Indian staff captain Uday Saharan supply prayers at Balaji temple, they are saying, “We bow to lord Balaji and search blessings that they (Indian staff) win in the present day. For us,… pic.twitter.com/EUmIGxsmkU

— ANI (@ANI) February 11, 2024

इसी तरह, क्रिकेटर नमन तिवारी के पिता सूर्यनाथ तिवारी ने लखनऊ में कहा, ‘जिस तरह से लड़के खेल रहे हैं और जिस तरह से सपोर्टिंग स्टाफ ने उन्हें प्रशिक्षित किया है, हमें उम्मीद है कि वे जीतेंगे। पूरे देश में उत्साह और खुशी है, लेकिन थोड़ा तनाव भी है। हम उनके इस विश्व कप जीतने को लेकर 100% आश्वस्त हैं। मैं भगवान बजरंगबली से प्रार्थना करता हूं कि टीम आज जीते।”

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की