PM Modi UAE Go to: आज हर धड़कन कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद, भारतीयों के बीच बोले पीएम मोदी
PM Modi UAE Go to: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह अपने दौरे के पहले दिन अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में Ahlan Modi कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दस सालों में यूएई की मेरी 7वीं यात्र है। राष्ट्रपति नाहयाज मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे। उनका अपनापन वहीं था। यही बात उन्हें खास बनाती है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 07:08 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 13 Feb 2024 10:37 PM (IST)

HighLights
- पीएम मोदी बोले 10 साल में मेरी सातवीं UAE यात्रा।
- मेरा सम्मान हर भारतीय का सम्मान- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- PM: यूएई से रिश्ता मजबूत होते जा रहा है।
डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। PM Modi UAE Go to: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह अपने दौरे के पहले दिन अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में Ahlan Modi कार्यक्रम को संबोधित किया। उनके संबोधन से पहले भारत और यूएई का राष्ट्रीय गान गाया है। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया। आज हर धड़कन कह रही है भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।
PM Modi UAE Go to Reside Replace:
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?
पीएम मोदी जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे
#WATCH | PM Narendra Modi arrives on the Zayed Sports activities Stadium in Abu Dhabi, UAE for the ‘Ahlan Modi’ occasion.
PM will handle the Indian diaspora right here, shortly. pic.twitter.com/tASLXlNnNi
— ANI (@ANI) February 13, 2024
पीएम मोदी अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली कैंपस के छात्रों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के पहले बैंच के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग एक नया अध्याय शुरू करता है, बल्कि युवाओं को भी एक साथ लाता है। बता दें फरवरी 2022 में आबू धाबी में आईआईटी दिल्ली ने अपना कैंपस खोला था।
इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है
यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा निमंत्रण स्वीकार करने और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए मेरे गृह राज्य आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा, ‘इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इसकी प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ी है।’
पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की। वहीं, दोनों देशों के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।
भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
#WATCH | UAE: Prime Minister Narendra Modi greets members of the Indian Diaspora gathered at a lodge in Abu Dhabi. pic.twitter.com/erHELwN6SJ
— ANI (@ANI) February 13, 2024


