Pakistan Army pushed down a person offering Namaz on a container video viral on social Media

Pakistan Army pushed down a person offering Namaz on a container video viral on social Media


Trending Video: पाकिस्तान खुद को इस्लामिक राष्ट्र कहता है, जाहिर है मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी वहां निवास करती है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है और वहां की आर्मी नमाज पढ़ रहे लोगों से बर्बरता से पेश आ रही है. जी हां, वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कथित तौर पर पाकिस्तानी आर्मी के जवान कंटेनर पर नमाज पढ़ रहे एक शख्स को ऊपर से ही धक्का दे देते हैं जिससे वो घायल हो जाता है.

कंटेनर पर बैठे नमाजी को पाक सेना के जवान ने दिया धक्का?

वायरल वीडियो एक खुले मैदान का लग रहा है जहां बहुत सारे कंटेंनर रखे हुए हैं. लगातार एक के ऊपर एक रखे तीन कंटेनर के ऊपर एक शख्स दोनों हाथ इस तरह फैलाए हुए है मानों वो नमाज के बाद दुआ की मुद्रा में हो. उसके पास 2 से 3 आर्मी के जवान खड़े हैं. इतने में एक आर्मी का जवान वहां आता है और दुआ की मुद्रा में बैठे शख्स को तीन कंटेनरों के ऊपर से धक्का मार देता है, जिसके बाद शख्स कंटेनर से नीच गिर जाता है. वहां आस पास बहुत सारे लोग जमा हैं. दावा है कि सभी लोग इमरान खान की रिहाई के लिए वहां प्रदर्शन करने इकट्ठा हुए थे. हालांकि वीडियो को PTI पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट से भी शेयर किया गया है जिसके बाद पुष्टि की जा रही है कि वीडियो पाकिस्तान का ही है.

इमरान खान के लिए पाकिस्तान में हो रहा विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई के लिए पीटीआई के कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. पाकिस्तान की जनता देश के इन हालातों पर बेहद परेशान और गुस्से में हैं. उनका कहना है कि देश को बर्बाद करने में हुकूमतों का हाथ है. पाकिस्तानी जनता ने कहा कि देश की छवि एक जेल की तरह हो गई है जहां एक कैदी के कारण पूरे पाकिस्तान की इकोनॉमी खतरे में है. कई जगहों पर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शहरों में लॉकडाउन होने के कारण लोगों को एक शहर से दूसरे शहर में आने जाने जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘लो चली मैं’ देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया गर्दा! वीडियो देख यूजर्स बोले हमारा तो सब कुछ लुट गया

यूजर्स ने बताया शर्मसार

वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इसे रिपोस्ट भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सेना को ऐसे नहीं करना चाहिए, भारतीय सेना ऐसा कभी नहीं करती. एक और यूजर ने लिखा…इस तरह की बर्बरता मानवता के लिए खतरा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पाकिस्तान के हाल बेहाल हैं.

यह भी पढ़ें: इस तरह से काटेंगे मिर्च तो कभी नहीं जलेंगे हाथ, देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल





Supply hyperlink

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन