Pakistan Imran Khan Supporter protest in front of Pak Government 1 policemen Useless 


Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए. पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों की ओर से इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ झड़प के बाद कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया. 

बुखारी ने पूर्व प्रधानमंत्री खान (72) ने चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा करते हुए 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने राजधानी में प्रवेश करने और धरना देने के प्रयास को विफल करने के लिए अधिकारियों के कड़े प्रतिरोध के बीच रास्ते में रात भर रुकने के बाद सोमवार को इस्लामाबाद की ओर अपना मार्च फिर से शुरू किया. 

‘कम से कम 70 पुलिसकर्मी घायल’ 

आजमा बुखारी ने कहा, (*1*) 

‘पश्तूनों को भड़का रहीं इमरान खान की पत्नी’ 

मंत्री ने सवाल किया, ‘‘इस्लामाबाद जाते समय कटी पहाड़ी पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में कांस्टेबल मुबाशिर की जान चली गई. जो लोग उन्हें राजनीतिक पार्टी कहते हैं, उनसे मैं पूछता हूं कि क्या वे इसके बाद भी ऐसा कहेंगे. इमरान खान के समर्थकों की ओर से पुलिस अधिकारियों को बंधक बनाना क्या यह राजनीति है.’’ बुखारी ने कहा, “खान की पत्नी बुशरा बीबी इस देश में आग लगा रही हैं. बुशरा अपने पति को रिहा करवाने के लिए पश्तूनों (पठानों) को भड़का रही हैं.’’

‘3,500 से अधिक पार्टी नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार’ 

खान पिछले साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी के अनुसार, उन पर 200 से अधिक मामले दर्ज हैं. बुखारी ने कहा कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पुलिस अधिकारियों को निहत्थे रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हालांकि, खान की पार्टी के कार्यकर्ता खैबर पख्तूनख्वा से हथियारों के साथ तबाही मचाने और हिंसा भड़काने के लिए आए. इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कहा कि पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस ने 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. 

क्या बोले इमरान खान के सीनियर नेता?

खान की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ हुई झड़पों के दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए और 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी का इस्लामाबाद की ओर मार्च तब तक जारी रहेगा जब तक खान और अन्य राजनीतिक कैदियों की जेल से रिहाई नहीं हो जाती और न्यायपालिका की स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती.

यह भी पढ़ें- हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर के लिए तैयार हुआ इजरायल! पीएम नेतन्याहू ने रखी ये शर्त



Supply hyperlink