Trailer launch of ‘Crack: Jeetega To Jeega’ Crack, vidyut jaamval, arjun rampal, amy jackson, nora fatehi | ‘क्रैक: जीतेगा तो जीएगा’ का ट्रेलर रिलीज: हाई-इंटेंसिटी एक्शन सींस परफॉर्म करते दिखे विद्युत जामवाल, फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जीएगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस 2 मिनट और 21 सेकंड के ट्रेलर में विद्युत जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे। उनका ऐसा ‘डेयर टू बेयर’ लुक इसके पहले कभी नहीं देखा गया। अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल के फेस ऑफ सीन की झलक भी देखने को मिली। नोरा फतेही और विद्युत की रोमांटिक केमिस्ट्री भी ट्रेलर में नजर आई।

‘क्रैक’ का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत दो भाइयों के बीच की बॉन्डिंग से शुरू होती है। ट्रेलर में आगे विद्युत जामवाल का एक नेवर सीन अवतार देखने को मिलता है, जहां वे जबरदस्त हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीन परफॉर्म करते नजर आते हैं। विद्युत कभी BMX साइकिलिंग, तो कभी रोलरब्लेडिंग और कभी हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट करते दिखाई दे रहे हैं।

अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल के फेस ऑफ की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली। ट्रेलर में नोरा फतेही के साथ विद्युत जामवाल के रोमांटिक सीन भी नजर आए। एमी जैक्सन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में फाइट सीन करती दिखीं। ‘कोई अपने प्यार के लिए खेलना चाहता है, तो कोई अपने भाई के लिए’, ‘रेस का सिर्फ एक रूल होगा, जो जीतेगा वो जीएगा- जैसे डायलॉग और खूब सारे एक्शन सीन के साथ फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं।​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

2021 में विद्युत ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया
विद्युत जामवाल ने 19 अप्रैल 2021 में ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था- मैं वर्ल्‍ड सिनेमा में ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ के पदचिह्न को स्थापित करना चाहता हूं। मेरा हमेशा साथ देने के लिए मैं जामवलियंस का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। यह जितनी मेरी उपलब्धि है, उतनी ही उनकी भी है। विद्युत ने तेलुगु फिल्म ‘शक्ति’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद साल 2011 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘फोर्स’ आई थी।