Valentine Week 2024: इश्क का इजहार होगा… तो बाजार भी गुलजार होगा
Valentine Week 2024: वेलेंटाइन वीक में उपहारों से सजीं दुकानें, डिमांड में हैं हजारों रुपये कीमत वाले टेडी बीयर।
By Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:26 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:26 PM (IST)

HighLights
- वेलेंटाइन वीक की प्रतीक्षा युवा को खूब रहती है। ये इसे किसी त्योहार से कम नहीं समझते।
- ये हर दिन की खासियत को उसी अंदाज में मनाते हैं।
- उपहार की बढ़ रही इस डिमांड को देखते हुए इंदौर की गिफ्ट शाप भी महंगे और सुंदर उपहारों से सज चुकी हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Valentine Week 2024। वेलेंटाइन वीक की प्रतीक्षा युवा को खूब रहती है। ये इसे किसी त्योहार से कम नहीं समझते। ये हर दिन की खासियत को उसी अंदाज में मनाते हैं। जैसे रोज डे पर गुलाब, तो चाकलेट डे पर चाकलेट और टेडी डे पर टेडी बीयर और सबसे खास दिन वेलेंटाइन डे के लिए पर्सनलाइज्ड और कुछ महंगे उपहार देकर अपने पार्टनर को खुश करते हैं।
ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैम्पर्स
चाकलेट शाप के संचालक मधुरेंद्र कुमार गौरव ने बताया कि वेलेंटाइन वीक के लिए स्पेशल गिफ्ट हैम्पर्स की डिमांड रहती है। ऐसे में हम कस्टमाइज्ड चाकलेट गिफ्ट हैम्पर्स भी उपलब्ध करवाते हैं। इसमें दिल के आकार व अन्य प्रकार की चाकलेट पैक करके एक गिफ्ट हैम्पर तैयार करते हैं। सभी गिफ्ट हैम्पर की कीमत अलग-अलग होती है, जो दो सौ रुपये से लेकर 2500 रुपये तक पहुंच जाती है। कस्टमर की मांग पर अलग-अलग रेंज के गिफ्ट हैम्पर भी उपलब्ध करवा दिए जाते हैं।
33 हजार का टेडी बीयर
जंजीरवाला चौराहा स्थित एक गिफ्ट शाप के संचालक मुस्तफा जेनिथवाला ने बताया कि वेलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा डिमांड टेडी बीयर की रहती है। इसी के चलते हमने इस बार 33 हजार रुपये का काफी बड़ी साइज का टेडी बीयर बाहर से मंगवाया है। हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग टेडी बियर व अन्य गिफ्ट आइटम लेने के लिए आते हैं। 1000 से 20 हजार रुपये तक के टेडी बीयर ज्यादा बिकते हैं। इस बार कुछ खास तरह के टेडी बीयर लेकर आए हैं। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड गिफ्ट भी हैं, जिनमें फोटो फ्रेम, की-रिंग, कार्ड्स व अन्य आइटम हैं। यह सब भी अलग-अलग रेंज में उपलब्ध हैं।
बजट फ्रेंडली गिफ्ट की बिक्री ज्यादा
विजयनगर स्थित गिफ्ट शाप के संचालक अरविंद दुबे ने बताया कि वेलेंटाइन वीक में हर प्रकार के गिफ्ट डिमांड में रहते हैं। ऐसे में कम कीमत वाले गिफ्ट लोग खूब पसंद करते हैं। इनकी कीमत पांच सौ से लेकर 1500 रुपये के बीच रहती है। इसमें लव बर्ड्स, मूर्ति, फोटो फ्रेम, छोटे टेडी बीयर, सजावट में काम आने वाले गिफ्ट, घड़ी, टेबल लैंप, लड़का-लड़की का स्कल्पचर आदि आइटम खूब पसंद किए जाते हैं। यह सभी की जेब के लिए बजट फ्रेंडली रहते हैं।


