नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम के खिलाफ अपने घर इतनी बेबस और लाचार नजर आ रही है मानो वो मेहमान टीम हो और भारत मेजबान. पहली पारी में टीम इंडिया को 150 रन पर ऑलआउट करने के बाद जैसे उनपर गेंदबाजों का आक्रमण हुआ वो एकदम से भीगी बिल्ली बन गए. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में बड़ा हादसा होने से बचा. हर्षित राणा की तेज रफ्तार बॉल को छोड़ने की जगह आगे अपना सिर कर दिया और बॉल हेलमेट पर जा लगी.
पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन जिस तरह से भारतीय टीम ने शुरुआत की उसी की उम्मीद की जा रही थी. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर की पहली बॉल पर विकेट चटकाया. इसके बाद हर्षित राणा ने दूसरा विकेट हासिल किया. मिचेल स्टार्क भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू कर रहे इस गेंदबाज की बॉल बिल्कुल भी नहीं समझ पा रहे थे. इसका पता एक रॉकेट स्पीड से आती बॉल पर चला जिसे छोड़ने की जगह वो उसे हेलमेट पर मार बैठे.
Mitch Starc provides a bit warning to Harshit Rana #AUSvIND pic.twitter.com/KoFFsdNbV2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024