Haldwani Riots Replace: हल्द्वानी हिंसा में मृतक संख्या 6 हुई, आज बाजार और सभी स्कूल बंद
Haldwani Riots Replace: हल्द्वानी में अभी भी कर्फ्यू लगा है। भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। इंटरनेट सेवा बीती रात से ही बंद है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 07:40 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 07:46 AM (IST)

HighLights
- सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने गई थी पुलिस
- प्रशासन की 700 लोगों की टीम पर 10 हजार से ज्यादा दंगाइयों ने किया पथराव
- चलाई गोलियां और थाना जलाया
एजेंसी, हल्द्वानी (Haldwani Riots Replace)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 6 पहुंच गई है। यहां पुलिस सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने पहुंची थी।
पहले कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया और देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए। शुक्रवार को बाजार एवं सभी स्कूलों को बंद रखने के भी निर्देश जारी किए हैं।
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। सभी से अपील है कि वे शांति बनाए रखें। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए हैं। – पुष्कर सिह धामी, मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अब कैसे हैं हालात
हल्द्वानी में अभी भी कर्फ्यू लगा है। भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। इंटरनेट सेवा बीती रात से ही बंद है।
बनभूलपुरा वही इलाका है जहां पिछले साल रेलवे की भूमि पर बसी 50 हजार की आबादी वाली बस्ती को खाली कराने का हाई कोर्ट ने आदेश दिया था। पुलिस-प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली थी।
इसी बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और वर्तमान में विचाराधीन है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में पिछले दिनों नगर निगम और प्रशासन की टीम अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान यहां अवैध मदरसा और नमाज स्थल भी मिला।
“We hid in homes to avoid wasting ourselves, the mob pelted stones and burnt the home the place we hid. We waited until we have been rescued”. Whether or not it is #Haldwani or Azad Maidan these folks goal, assault or molest our girl cops. I’m requesting @HMOIndia to not ship unarmed ladies cops in a… pic.twitter.com/cCnvyJ0YfL
— GITA 🇮🇳 (@GitaSKapoor_) February 9, 2024


