एडिलेड टेस्ट में हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी… वजह जानकर बढ़ जाएगी Respect

एडिलेड टेस्ट में हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी… वजह जानकर बढ़ जाएगी Respect

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलेगी. इस टेस्ट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. इस टेस्ट मैच में खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे. खिलाड़ी दिवंगत क्रिकेटर फिल ह्रयूज को श्रद्धांजलि देंगे. सिर पर बाउंसर लगने से फिल ह्यूज की दर्दनाक मौत हो गई थी. उनकी याद में खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच के चौथे दिन एक मिनट का मौन भी रखेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने पूर्व क्रिकेटर फिलीप ह्यूज (Philip Hughes) की दर्दनाक मौत की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें श्रृद्धांजलि देना शामिल है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी तीन शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान भी उन्हें श्रृद्धांजलि देगा जब खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और झंडे आधे झुके रहेंगे.

जिगरा हो तो तकनीक की जरूरत नहीं… बैट को बनाया हथौड़ा, नीतीश रेड्डी ने पैट कमिंस जैसे धुरंधर को थूर दिया

IND vs AUS 1st Check Day 1 Highlights: पर्थ में टीम इंडिया का पलटवार, बुमराह के ‘चौके’ से बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया 27.0 ओवर के बाद 67/7

सिडनी में 2014 में हुआ था ये हादसा
ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज अपने 26वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले 2014 में मैदान पर एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से इस दुनिया में नहीं रहे. सिडनी क्रिकेट मैदान पर सीन एबोट का बाउंसर उनके सिर पर लगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा ,‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार इसे लेकर सहज रहे और हम उनके जीवन और असाधारण उपलब्धियों का जश्न सही तरीके से मना सके.’

फिल ह्यूज की 27 नवंबर 2014 को मौत हो गई थी
फिल ह्रयूज ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे थे. घरेलू क्रिकेट में गर्दन पर बाउंसर लगने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके साथ यह हादसा उनके 26वें बर्थडे से एक दिन पहले हुआ था. उनकी मौत ऑस्ट्रेलियाई खेलों की एक काला अध्याय है. सिडनी में घरेलू मैच के दौरान 24 नवंबर 2014 को सीन एबोट का बाउंसर ह्यूज के सिर पर लगा. उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन गर्दन के हिस्से पर गेंद लगने के कारण वह बुरी तरह चोटिल हो गए. लगभग 3 दिन तक सिडनी के एक अस्पताल में कोमा में रहे और फिर 27 नवंबर 2014 को उन्होंने दम तोड़ दिया.

Tags: Cricket australia, IND vs AUS, India vs Australia