मध्य प्रदेश के मऊगंज में ये हालात एक मंदिर से लगी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मचे बवाल के बाद बने हैं। तनाव को देखते हुए धारा 163 प्रभावी रखी गई है। किसी भी प्रकार की अपनी स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए विधायक को पुलिस लाइन में स्थित पुलिस लाइन में नजर बंद रखा गया है। विधायक बोले- मुझे क्यों नजरबंद करके रखा गया है।
By Shyam Mishra
Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 11:32:51 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 22 Nov 2024 11:32:51 AM (IST)
HighLights
- प्रभारी मंत्री मऊगंज लखन पटेल ने कहा-ऊपर बात करूंगा।
- विधायक को यह भी इजाजत नहीं कि गेट के उस पार जा सकें।
- विधायक अतिक्रमण पर कार्यवाही न होने को लेकर नाराज हैं।
नईदुनिया,रीवा (Mauganj Information)। मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार गत 19 नवंबर से रीवा पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में नजरबंद हैं। घटना के तीसरे दिन शहडोल संभाग के एडीजी अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर न केवल घटनास्थल का निरीक्षण किया है बल्कि कार्रवाई करने के लिए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया हैं।
विधायक को किसी से मिलने की परमिशन नहीं
निरीक्षण के दौरान उनके साथ रीवा कमिश्नर पुलिस महानिरीक्षक रीवा एवं कलेक्टर मऊगंज तथा एसपी मऊगंज उपस्थित रहे। जबकि विधायक को मनाने के लिए रीवा पहुंचे प्रभारी मंत्री मऊगंज लखन पटेल ने कहा कि विधायक से बात हो गई है और उनकी बातों को ऊपर पहुंचा जाएगा। नजरबंद के सवाल पर निजी सचिव ने बताया कि विधायक को किसी से मिलने की परमिशन नहीं है। उन्हें यह भी इजाजत नहीं है कि गेट के उस पार जा सकें।
विधायक से मिले प्रभारी मंत्री, नहीं बनी बात
गत बुधवार रात मऊगंज के प्रभारी मंत्री लखन पटेल भाजपा विधायक प्रदीप पटेल से मिलने पहुंचे। करीब 2 घंटे की चर्चा के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। प्रभारी मंत्री ने नईदुनिया को बताया कि विधायक अतिक्रमण पर कार्यवाही न होने को लेकर नाराज हैं। वे अपनी मांग पर कायम हैं। फिर भी मनाने की कोशिश की जाएगी। विधायक को कब तक नजरबंद रखा जाएगा, इस सवाल के जवाब में लखन पटेल ने कहा कि मैं ऊपर बात करूंगा।
बाहर आते ही मंदिर की जमीन खाली कराने जाऊंगा
- भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने ऐलान किया कि जैसे ही वे नजरबंद से मुक्त होंगे, उन्हें छोड़ा जाएगा।
- भाजपा विधायक जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए उसी जगह यानी महादेवन मंदिर जाएंगे।
- विधायक ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए हिंदू समाज प्रशासन से मांग की अतिक्रमण नहीं हटा।
- अतिक्रमण नहीं हटने से लोग धरने पर बैठे। कई बार आश्वासन के बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया।
17 नवंबर को इसी मांग को लेकर स्थानीय लोग फिर से धरने पर बैठे थे
भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गत 17 नवंबर को इसी मांग को लेकर स्थानीय लोग फिर से धरने पर बैठे थे। 19 नवंबर को मैं हाल जानने के लिए मौके पर पहुंचा। उसी दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने एसपी-कलेक्टर और सभी अधिकारियों के सामने हम पर पथराव कर दिया।
झारखंड से मऊगंज आते ही मौके पर जाऊंगा
भाजपा विधायक बोले-मैं झारखंड चुनाव में प्रचार करने गया था। मैंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि मैं झारखंड से मऊगंज आते ही मौके पर जाऊंगा। हमारी गलती नहीं है। दूसरे पक्ष ने योजनाबद्ध तरीके से हम पर पथराव किया।
विधायक का आरोप- पाकिस्तानी झंडे लगाए गए थे
विधायक प्रदीप पटेल ने आरोप लगाया कि मौके पर पाकिस्तानी झंडे लगाए गए थे। वहां पर पाकिस्तान के झंडे बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के नारे लगाए जा रहे। कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। मैं हिंदू समाज के साथ मिलकर इस लड़ाई को लडूंगा।
आखिरकार मेरे ऊपर क्या मुकदमा लगाया गया
पुलिस और प्रशासन के लोग ही बता सकते हैं कि आखिरकार मेरे ऊपर क्या मुकदमा लगाया गया। मुझे क्यों नजरबंद करके रखा गया।अब प्रशासन से मेरा कोई सवाल भी नहीं है। मैं जैसे ही यहां से छूटूंगा, फिर वही करूंगा जो करने मैं गया था। कांग्रेस क्या कह रही है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं यहां से मुक्त होते ही दोबारा अतिक्रमण मुक्त करवाने जाऊं।
अब तक 20 लोगों की हुई गिरफ्तारी
उक्त मामले को लेकर पुलिस ने अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी बताया गया है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुमताज अली अंसारी, गुलशेर अहमद, सलीमुद्दीन अंसारी, जुम्रत अली, अल्ताफ अंसारी गुलाम अख्तर, मोहम्मद इम्तियाज, इरशाद अहमद, मोहम्मद सुकुरुल्लाह, एवं हफीजुद्दीन रहमान प्रथम पक्ष से शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से आशुतोष गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता प्रदीप केसरी तारकेश्वर गुप्ता राजेंद्र गुप्ता मुद्रिका पटेल अरविंद पटेल गगन पटेल रोहित पटेल एवं संजय नामदेव को गिरफ्तार किया गया है।