नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत पेस अटैक के साथ उतर रही है. इसके लिए उसने अपने 2 खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है. पेस बॉलर हर्षित राणा पर्थ टेस्ट से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी पर्थ में अपना डेब्यू टेस्ट खेलेंगे. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को विराट कोहली ने डेब्यू कैप सौंपी. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने यह कैप सौंपी .
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़े अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने ना सिर्फ दो खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है, बल्कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर भी रखा है. टीम में एकमात्र स्पिन वाशिंगटन सुंदर हैं.
भारत की प्लेइंग XI: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज.
Tags: Border Gavaskar Trophy, (*2*)India vs Australia, Workforce india
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 07:28 IST