IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के लिए तैयार की प्लेइंग XI, कहा- हम हार का बोझ लेकर नहीं आए…

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के लिए तैयार की प्लेइंग XI, कहा- हम हार का बोझ लेकर नहीं आए…

नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार (21 नवंबर) को कहा कि उनकी टीम घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 0- 3 से मिली हार का बोझ लेकर यहां नहीं आई है. पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुक्रवार से पर्थ शुरू होगी. बुमराह ने यह भी कहा है कि उन्होंने प्लेइंग XI भी तैयार कर ली है.

पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘‘ जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरूआत करते हैं लेकिन जब हारते हैं , तब भी तो ऐसा ही होता है. हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आये हैं. न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं. ’’

बुमराह ने तैयार की प्लेइंग XI

जसप्रीत बुमराह ने कहा ,‘‘ हमने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI भी तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जायेगा. मेरे लिए कप्तानी करा सम्मान की बात है. मेरी अपनी शैली है. विराट कोहली अलग थे, रोहित (शर्मा) अलग हैं. मेरा अपना तरीका है. यह एक विशेषाधिकार है. मैं इसे किसी पद के तौर पर नहीं देखता हूं. मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है.”

IPL 2025 Public sale: बीसीसीआई पर भड़के रिकी पोंटिंग, जाहिर की नाराजगी, कहा- मुझे नहीं पता था कि…

बुमराह का कप्तानी रिकॉर्ड

बुमराह ने इससे पहले 2022 में टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह भारत के सभी फ़ॉर्मेट के कप्तान के रूप में चुना गया था, कोविड-19 से पॉजिटिव होने के कारण रोहित नहीं खेले थे. जिसकी वजह से बुमराह ने कप्तानी की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. हालांकि, इंग्लैंड इस मैच को 7 विकेट से जीत गया था.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah