IPL 2025 Public sale: आकाश-सिराज, मैक्सवेल- डूप्लेसी या जैक्स… RCB किन खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल करेगी RTM कार्ड

IPL 2025 Public sale: आकाश-सिराज, मैक्सवेल- डूप्लेसी या जैक्स… RCB किन खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल करेगी RTM कार्ड

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के लिए वीकेंड बेहद अहम साबित होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम एक तरफ शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने जा रही है. जब भारतीय टीम पर्थ में कंगारुओं से दो-दो हाथ कर रही होगी, तकरीबन उसी वक्त सऊदी अरब में क्रिकेटर्स की बोली लग रही होगी. आईपीएल 2025 के लिए होने वाली इस नीलामी में 574 खिलाड़ी दांव पर होंगे. टीम इंडिया के सबसे बड़े बैटर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इससे उसके पास 3 राइट टू मैच कार्ड बाकी हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए अपने सबसे बड़े स्टार विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इनमें रजत पाटीदार और यश दयाल भी शामिल है. इन तीनों को रीटेन करने के लिए कुल 37 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इनमें से से 21 करोड़ विराट कोहली के अकाउंट में गए हैं. आईपीएल 2025 ऑक्शन के नियमों के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है. यदि किसी टीम ने इससे कम खिलाड़ी रीटेन किए तो वह इसकी भरपाई राइट टू मैच कार्ड से कर सकती है. जैसे आरसीबी ने 3 खिलाड़ी रीटेन किए हैं. इसलिए उसे 3 आरटीएम कार्ड मिलेंगे. आरसीबी ऑक्शन के दौरान ऐसे तीन खिलाड़ियों पर आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकेगी, जो पिछले सीजन में उसके साथ थे. इनमें एक खिलाड़ी का अनकैप्ड होना जरूरी है.

आरसीबी ने आईपीएल 2024 के दौरान अपने साथ रहे जिन खिलाड़ियों को इस बार रिलीज किया है, उनमें मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसी, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन शामिल हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इनमें से दो खिलाड़ियों को ही आरटीएम के जरिये अपनी टीम में शामिल कर सकती है. उसके लिए इन खिलाड़ियों में से सिर्फ दो को चुनना आसान नहीं होगा. एक तरफ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप हैं, जो भारतीय हैं और तेज गेंदबाज भी हैं. गेंदबाजी आरसीबी की कमजोरी रही है, ऐसे में वह आकाश दीप और सिराज को अपने से दूर नहीं देना चाहेगी. दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसी और विल जैक्स तीनों ही मैच विनर हैं और अपना दिन होने पर अकेले ही मैच जिता देते हैं.

अनकैप्ड प्लेयर्स में महिपाल लोमरोर के लिए आरटीएम कार्ड इस्तेमाल किए जाने की संभावना सबसे ज्यादा है. महिपाल लोमरोर के अलावा विजय कुमार विशक और अनुज रावत भी इसके दावेदार हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास ऑक्शन के लिए 83 करोड़ रुपए का पर्स बाकी है. यह पंजाब किंग्स (110.50 करोड़ ) के बाद सबसे अधिक है.

Tags: Indian premier league, IPL Public sale