नई दिल्ली. 19 नवंबर आते ही भारतीय क्रिकेटफैंस को वह दर्द ताजा हो गया है, जो ऑस्ट्रेलिया ने एक साल पहले दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने एक साल पहले आज ही के दिन भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोक दिया था. 19 नवंबर 2023 को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराई थीं. भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा था. उसने कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था. इसी कारण भारतीय फैंस को वर्ल्ड चैंपियन बनने का भरोसा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत को घर में हराकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बना था.
साल 2023 में भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक अपना हर मुकाबला जीता. उसने अपने इस सफर में ऑस्ट्रेलिया को भी हराया. लेकिन जब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला हुआ तो सूरत बदल गई. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने एक लाख भारतीय दर्शकों के बीच जबरदस्त खेल दिखाया और भारत को हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
(*2*)FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 09:09 IST