IPL मेगा ऑक्शन से पहले RCB में बड़ा बदलाव, मुंबई के मुख्य कोच को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IPL मेगा ऑक्शन से पहले RCB में बड़ा बदलाव, मुंबई के मुख्य कोच को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बेंगलुरू. इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी के नए सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. सोमवार को फ्रेंचाइजी की तरफ से ओंकार साल्वी को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की गई. साल्वी के मार्गदर्शन में मुंबई ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी खिताब जीता.

घरेलू क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम साल्वी इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई के मौजूदा मुख्य कोच ओंकार साल्वी को आरसीबी का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. ओंकार पिछले आठ महीने में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रहे. अब यह धुरंधर भारत के घरेलू सीजन में अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद आईपीएल 2025 के लिए हमारे साथ जुड़कर रोमांचित हैं.’’