IPL 2025 Public sale: युजी-नूर या जम्पा… किस स्पिनर पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, कौन पार करेगा 10 करोड़?

IPL 2025 Public sale: युजी-नूर या जम्पा… किस स्पिनर पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, कौन पार करेगा 10 करोड़?

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 ऑक्शन में अब कुछ दिनों की ही दूरी है. हफ्ते भर के भीतर तय हो जाएगा कि किस खिलाड़ी पर कितनी बोली लगी या किस पर पैसों की बारिश हुई और कौन खाली हाथ रह गया. इस बार 10 फ्रेंचाइजी तकरीबन 200 खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है. इसी कारण इसे आईपीएल मेगा ऑक्शन भी कहा जा रहा है. इस ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी, से लेकर सबसे महंगा बैटर या बॉलर कौन होगा, इस पर फैंस लगातार बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में रॉबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा के हवाले से यह जानने की कोशिश करते हैं कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में सबसे महंगा स्पिनर कौन होगा.

आईपीएल 2025 ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है. इस ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं. इनमें युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन जैसे भारतीय स्पिनर और एडम जम्पा, वानिंदु हसरंगा, नूर अहमद जैसे विदेशी स्पिनर शामिल हैं. पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा और रॉबिन उथप्पा ने 5-5 स्पिनर चुने, जिन पर बड़ी बोली लग सकती है. दोनों के टॉप-5 स्पिनरों में युजवेंद्र चहल, वानिंदु हसरंगा और साई किशोर शामिल हैं, लेकिन बाकी दो स्पिनर अलग हैं.

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कब से, किस चैनल पर आएगा लाइव, क्या करनी होगी नींद खराब, Full Schedule

रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा के कार्यक्रम में कहा कि युजवेंद्र चहल पर इस बार बड़ी बोली लग सकती है. उन्हें आरसीबी दोबारा अपनी टीम में शामिल कर सकती है. चहल के अलावा, वानिंदु हसरंगा, एडम जम्पा, साई किशोर और रविचंद्रन अश्विन को टीमें अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी. आकाश चोपड़ा ने अपने टॉप-5 में युजवेंद्र चहल, वानिंदु हसरंगा और साई किशोर का नाम लिया. उन्होंने इसके बाद कहा कि अफगानिस्तान के नूर अहमद और अल्लाह गजनफर पर भी बड़ी बोली लग सकती है.

आकाश चोपड़ा ने साथ ही कहा कि युजवेंद्र चहल इस बार सबसे महंगे स्पिनर रहने वाले हैं. चोपड़ा के मुताबिक युजवेंद्र को छोड़ दें तो किसी और स्पिनर पर 5 करोड़ की बोली नहीं लगने वाली. उन्होंने कहा कि युजवेंद्र के बाद नूर अहमद सबसे महंगे स्पिनर रह सकते हैं. आकाश चोपड़ा ने अपने टॉप-5 में युजवेंद्र चहल और नूर अहमद के अलावा अल्लाह गजनफर, वानिंदु हसरंगा और साई किशोर को शामिल किया.

Tags: Aakash Chopra, Indian premier league, IPL, IPL Public sale, R ashwin, Robin uthappa, Yuzvendra Chahal