बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी? भारत-ऑस्ट्रेलिया में से किसने जीते हैं अधिक मैच, जानें डिटेल्स

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी? भारत-ऑस्ट्रेलिया में से किसने जीते हैं अधिक मैच, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज 22 नवंबर से शुरु होगी. इसमें कुछ ही दिन का समय रह गया है. इस साल कौन सी टीम बाजी मारेगी यह देखना दिलचस्प होगा. पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. टेस्ट सीरीज से पहले आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कैसा रहा है.

भारतीय टीम 2016 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय रही है. यानी की इस दौरान उसने तीनों सीरीज अपने नाम की है. साल 1996 से से शुरू हुई इस ट्रॉफी के तहत अभी तक 16 सीरीज का आयोजन हुआ है. भारत ने 10 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 बार सीरीज में जीती है वहीं एक बार सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है. पिछले 8 साल की बात करें तो भारत ने 3 बार सीरीज अपने नाम की है.

IND vs AUS: ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि टीम इंडिया…’ अभ्यास मैच नहीं खेलने से हैरान पूर्व कप्तान

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (पहला टेस्ट): पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia