93 रन पर लौट गई थी आधी टीम, फिर कुसल ने थामी डोर और दिला दी रोमांचक जीत, भारत को हराने वाले न्यूजीलैंड का बुरा हाल

93 रन पर लौट गई थी आधी टीम, फिर कुसल ने थामी डोर और दिला दी रोमांचक जीत, भारत को हराने वाले न्यूजीलैंड का बुरा हाल

नई दिल्ली. भारतीय टीम को घर में घुसकर हराने वाले न्यूजीलैंड का इन दिनों बुरा हाल है. भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली कीवी टीम श्रीलंका पहुंचते ही भीगी बिल्ली बन गई है. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को रविवार रात दूसरे वनडे में 3 विकेट से हराया. श्रीलंका ने इस मैच में 93 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. न्यूजीलैंड की जीत की संभावना मजबूत हो चली थी, लेकिन श्रीलंका के कुसल मेंडिस अंगद के पांव की तरह क्रीज पर डट गए. उन्होंने श्रीलंका को 3 विकेट से जीत दिला दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज बराबरी पर छूटी थी.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच पल्लेकेले में खेला गया. बारिश के कारण यह मैच 50-50 ओवर की बजाय 47-47 ओवर का खेला गया. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 47 ओवर भी नहीं खेल पाई. श्रीलंका ने उसे 45.1 ओवर में 209 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. 98 रन पर 4 विकेट गंवाने वाली टीम को मार्क चैपमैन (76) और मिचेल हेल (49) ने 200 रन के पार पहुंचाया.

न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने वाले श्रीलंका की हालत भी शुरुआत से ही खराब हो गई. 43 रन के भीतर 3 विकेट गंवाने वाली टीम के आधे बैटर 93 रन बनने तक पैवेलियन लौट चुके थे. न्यूजीलैंड की जीत के अरमान जगने लगे थे, लेकिन कुसल मेंडिस उसकी राह में रोड़ा बनकर खड़े हो गए. कुसल मेंडिस ने 74 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

कुसल मेंडिस ने सातवें नंबर के बैटर जनित लियानगे, दुनिथ वेल्लालागे और महीश तीक्ष्णा के साथ मिलकर श्रीलंका को लक्ष्य के पार पहुंचाया. नौवें नंबर पर बैटिंग करने वाले महीश तीक्ष्णा ने 27 रन की नाबाद पारी खेली. कुसल मेंडिस और महीश तीक्ष्णा ने आठवें विकेट के लिए 43 रन की नाबाद साझेदारी की.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 07:19 IST