नई दिल्ली. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर इस निर्णायक मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 140 रन ही बना पाई . चोटिल कूपर कोनोली बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट झटके. 26.5 ओवर में 2 विकेट खोकर पाकिस्तान ने जीत का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की.
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला जीत सीरीज में बराबरी की. पर्थ में सीरीज के अंतिम मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था. मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड सभी यह मैच नहीं खेल रहे थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को कप्तान बनाया गया था.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI:
सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), कूपर कोनोली, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, लांस मॉरिस।
(*7*)