Mahakal Mandir Ujjain: उज्जैन में बाबा महाकाल को भक्त ने चढ़ाई अमेरिकन डॉलर की माला

उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में एक भक्त ने भस्मारती में भगवान को अमेरिकन डॉलर की माला चढ़ाई। जानकारी के मुताबिक भक्त ने गुप्त दान दिया है। पुजारियों ने महाकाल को माला चढ़ाने के बाद नोटों को दान पेटी में डाल दिए।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 01:45:10 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 01:55:02 PM (IST)

Mahakal Mandir Ujjain: उज्जैन में बाबा महाकाल को भक्त ने चढ़ाई अमेरिकन डॉलर की माला
महाकाल को चढ़ाई गई अमेरिकन डॉलर की माला।

HighLights

  1. महाकाल मंदिर में श्रद्धालु दिल खोलकर कर रहे हैं दान।
  2. भक्त द्वारा चढ़ाई गई माला में 200 से ज्यादा डॉलर थे।
  3. भक्त महाकाल को चांदी के मुकुट भी अर्पित कर चुके हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन(Mahakal Mandir Ujjain)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शनिवार को एक भक्त ने भगवान महाकाल को अमेरिकन डॉलर की माला पहनाई। दानदाता द्वारा गुप्त दान के रूप में माला अर्पण की गई है। भगवान को पहनाने के बाद कर्मचारियों ने माला में लगे डॉलर भेंट पेटी में डाल दिए। माला में दो सौ से अधिक डॉलर थे।

महाकाल मंदिर में भक्तों द्वारा दान का सिलसिला जारी है। मंदिर के अधिकारी, कर्मचारी, पुजारी, पुरोहित तथा फोटोग्राफर तक देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में दान देने हेतु प्रेरित करने के लिए घूमते रहते हैं। इसका परिणाम है, कि भक्त मंदिर में दिल खोलकर दान दे रहे हैं। शनिवार को एक भक्त ने गुप्त दान के रूप में भगवान को डॉलर की माला भेंट की।

naidunia_image

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भीड़ प्रबंधन का प्लान बनाएगा आईआईएम इंदौर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर की टीम महाकाल मंदिर में भीड़ प्रबंधन का प्लान बनाएगी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को आईआईएम के डायरेक्टर हिमांशु राय ने टीम के साथ महाकाल मंदिर का भ्रमण किया और प्रवेश, निर्गम द्वार सहित श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं जैसे पानी, जूते-चप्पल स्टैंड, श्रद्धालुओं की कतार, बैठने के स्थान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

दर्शन के लिए लगने वाले समय की जानकारी ली

प्रत्येक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लगने वाले समय की भी जानकारी ली। ऐसे स्थान भी देखे, जहां श्रद्धालुओं के आने और जाने का मार्ग एक ही है। टीम में हिमांशु राय के साथ प्रो. हंस मिश्रा, प्रो. सौरभचंद्र, प्रो. अमित वत्स भी मौजूद रहे। उन्होंने मंदिर में कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ सहित विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक ली।

naidunia_image

यूएमटीसी से 8500 करोड़ रुपये का प्लान बनवाया था

पिछले वर्ष उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी लिमिटेड (यूएमटीसी) से उज्जैन की सड़कों को अगले 20 वर्षों तक ट्रैफिक जाम से मुक्त रखने के लिए 8500 करोड़ रुपये का ग्रीन ट्रैफिक काम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान बनवाया था, जो अब तक अमल में नहीं आ सका है।