Alia Bhatt confirmed candy gesture by wishing paparazzi’s daughter birthday | सेलेब्स स्पॉटेड: आलिया भट्ट ने दिखाया स्वीट जेस्चर, पैपराजी की बेटी को बर्थडे विश करके जीता फैंस का दिल
5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आलिया भट्ट आज यानी 7 फरवरी को मुंबई में अपने योगा क्लास के बाहर नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ऑल ओवर ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं। आलिया ब्लैक हाल्फ स्लीव टॉप, ब्लैक जैकेट, टाइट्स और चेहरे पर ब्लैक गॉगल्स लगाए नजर आईं। आलिया के बाहर निकलने का इंतजार पैपराजी काफी देर से कर रहे थे। योगा क्लास से निकलने के बाद एक्ट्रेस अपनी कार की तरफ जाने लगती हैं। उसी समय कुछ पैपराजी उनके पास आकर अपनी बेटी को बर्थडे विश करने की रिक्वेस्ट करते हैं। आलिया पैप्स से उनकी बेटी का नाम पूछती हैं।

पैप्स उन्हें अपनी बेटी का नाम आद्या बताते हैं। आलिया मुस्कुराते हुए बर्थडे विश करती हैं। आलिया का ये स्वीट जेस्चर देखकर उनके फैंस आलिया की बहुत सराहना कर रहे हैं। बता दें, आलिया रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ ‘लव एंड वॉर’ फिल्म में नजर आएंगी। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

गुरु रंधावा और सई मांजरेकर भी नजर आए
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गुरु रंधावा और सई मांजरेकर एक साथ नजर आए। इस दौरान गुरु रंधावा पैपराजी को चॉकलेट बांटते दिखाई दिए। उन्होंने पैपराजी के साथ फोटो क्लिक कराई। दोनों फिल्म ‘कुछ खट्टा हाे जाए’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

सैफ अली खान और सारा अली खान भी नजर आए
सैफ अली खान भी बेटी सारा अली खान के साथ नजर आए। दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं, और सैफ कार लेकर रवाना हो जाते हैं। बता दें हाल ही में सैफ के ट्राइसेप की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण उनके हाथ में अभी भी पट्टी लगी है।

