Kanker Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, कांकेर में जवानों ने बड़े कैडर के दो नक्‍सलियों को मार गिराया

कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बड़े कैडर के नक्‍सली, रंजीत और संतोष, मारे गए। मुठभेड़ मुसफर्सी काकुर गांव के पास हुई, जहां पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्‍सलियों को ढेर कर दिया। दोनों मारे गए नक्‍सली डीवीसीएम रैंक के थे और कई संगीन अपराधों में शामिल थे।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 12:20:02 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 12:20:45 PM (IST)

छत्‍तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़। प्रतीकात्‍मक फोटो

कांकेर। छत्‍तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई है। कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर के नक्‍सली मारे गए। यह मुठभेड़ जिले के मुसफर्सी काकुर गांव के नजदीक हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही। मारे गए नक्‍सलियों की पहचान रंजीत और संतोष के रूप में हुई है, जो डीवीसीएम (डिप्‍टी कमांडर) रैंक के थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद जवान माड़ इलाके में सर्चिंग कर रहे थे। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तत्‍काल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक, नक्‍सलियों का एक बड़ा ग्रुप देर रात मुफरसी के जंगल में छिपा हुआ था। मौका देखते हुए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। पुलिस ने पहले से सतर्क रहते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे नक्‍सलियों से मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली।

इस मुठभेड़ में रंजीत और संतोष की मौत हो गई, जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल थे। इनके मारे जाने से नक्‍सली संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्‍सली साहित्य भी बरामद किया है। मारे गए नक्‍सलियों की शिनाख्त के बाद उनके खिलाफ विभिन्न संगीन अपराधों के मामले दर्ज थे।