पर्थ की चुनौती और पनौती दोनों से निपटने के लिए बुमराह-गौतम का गंभीर प्लान – News18 हिंदी

पर्थ की चुनौती और पनौती दोनों से निपटने के लिए बुमराह-गौतम का गंभीर प्लान – News18 हिंदी

  • November 12, 2024, 19:05 IST
  • cricket NEWS18HINDI

नई दिल्ली.बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में होना है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी बल्कि नेट्स में ही तैयारियों पर जुटी गई है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को पर्थ में हर प्रेक्टिस सेशन से कई सवालों के जवाब ढूढ़ने है. समय कम है काम ज्यादा और इस बात को कप्तान और कोच दोनों समझते है.