Gwalior Water provide : कहीं पहुंचा पानी, कई इलाकों में आया ही नहीं

नगरनिगम ने शहर में एक दिन छोडकर पानी की आपूर्ति करना शुरू किया है। खासबात यह है कि यह प्रबंधन नगरनिगम गर्मी को देखकर कर रहा है। जबकि इस बार तिघरा में बारिश के दौरान पर्याप्‍त पानी आया था। लोगों का कहना है कि कुप्रबंधन की वजह से जलापूर्ति की व्‍यवस्‍था लड्खडाई है।

By Priyank Sharma

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 09:58:09 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 09:58:09 AM (IST)

तिघरा डेम जहां से होती है शहर में जलापूर्ति

HighLights

  1. निगम ने शहर में पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर शुरू की
  2. वाटर सप्लाई के नए शेड्यूल से शहर के लोगों हुए परेशान
  3. वाटर सप्लाई के कुप्रबंधन पर उठ रहे सवाल

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। गर्मी के मौसम में प्रतिदिन लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम ने शनिवार से एक दिन छोड़कर शहर में सप्लाई की शुरूआत की। पहले दिन सप्लाई की व्यवस्थाएं चरमराई हुई रहीं। कुछ इलाकों में आधा से एक घंटे तक पानी की आपूर्ति हुई, तो अधिकतर इलाकों में पानी पहुंचा ही नहीं। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

निगम ने शनिवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में रक्कास टैंक, सागरताल से डायरेक्ट सप्लाई के साथ ही 39 टंकियों से पानी की सप्लाई शुरू कराई थी, लेकिन कई जगहों पर कम दबाव से पानी प्राप्त हुआ। नया बाजार, लोहिया बाजार, रामदास घाटी, दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम, लक्ष्मण तलैया, थाटीपुर बजरिया, गुप्तेश्वर पहाड़ी आदि इलाकों में कम समय ही सप्लाई हो सकी।

naidunia_image

वहीं कई सेवा नगर, जागृति नगर, लक्ष्मीबाई कालोनी सहित कई इलाकों में गंदे पानी की शिकायत भी मिली। पीएचइ के अधिकारियों के अनुसार पहला दिन होने के कारण कहीं-कहीं समस्या आई है, लेकिन अगले रोटेशन तक इसे ठीक कर लिया जाएगा।

आज इन इलाकों में होगी आपूर्ति

रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर, हीरा भूमिया 1 और 2, सत्यनारायण की टेकरी, ट्रांसपोर्ट नगर, लक्ष्मीपुरम, इस्लामपुरा, विनय नगर के सेक्टर तीन और चार, 12 बीघा और 24 बीघा, आनंद नंबर ए व बी ब्लाक, जगनापुरा, पीएचइ कालोनी, झलकारी बाई सहित ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की 28 टंकी, पूर्व की 18 और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की 10 टंकियों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

दावा गर्मियों का प्रबंधन, लेकिन पर कुप्रबंधन पर उठ रहे सवाल

naidunia_image

  • नगर निगम का दावा है कि अगले साल गर्मियों में पानी की कमी न पड़ जाए, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। नगर निगम ने 96 टंकियों के आधार पर एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई का प्लान तैयार किया है। तिघरा बांध का वर्तमान जलस्तर 737.9 फीट है। गत वर्ष हुई अल्पवर्षा के परिणामस्वरूप तिघरा बांध खाली होने के कगार पर पहुंच गया था, जिसके फलस्वरूप गत फरवरी माह से शहर में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति शुरू की गई थी।
  • जून माह आते-आते बांध का जल स्तर 721 फीट हो गया था। अब नगर निगम के कुप्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि बीते वर्ष जब समस्या आई थी, तब बांध के गहरीकरण और इसकी क्षमता बढ़ाने के प्रयास होने चाहिए थे, लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि जलसंसाधन विभाग ने अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी बांध के डेड स्टोरेज में मौजूद 2300 एमसीएफटी पानी को 18 करोड़ रुपये की लागत से लिफ्ट कर तिघरा में लाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया था।
  • इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया था, लेकिन जुलाई माह में मानसून के मेहरबान होने के कारण अप स्ट्रीम में मौजूद बांधों के साथ ही तिघरा के कैचमेंट एरिया में भी वर्षा शुरू हो गई और बांध का जलस्तर बढ़ने लगा। इसके बाद शहर में सितंबर माह में अतिवर्षा की स्थिति बनने के कारण तिघरा बांध लबालब हो गया और गेट खोलकर पानी बहाया गया। अगर बांध की क्षमता बढ़ाई होती, तो वो पानी स्टोरेज होता। 12 सितंबर से शहर में नियमित पानी की आपूर्ति की जा रही थी।