चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने क्यों किया इनकार? पाकिस्तान ने आईसीसी से मांगा जवाब, हाइब्रिड मॉडल का कोई चांस नहीं…

0
2
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने क्यों किया इनकार? पाकिस्तान ने आईसीसी से मांगा जवाब, हाइब्रिड मॉडल का कोई चांस नहीं…

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर अड़ियल रुख अपनाता नजर आ रहा है. पीसीबी ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद आईसीसी से जवाब मांगा है. पीसीबी आईसीसी से जानना चाहता है कि आखिर भारत क्रिकेट बोर्ड ने किस आधार पर अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार किया है.

पीसीबी को शुक्रवार को ही आईसीसी द्वारा बता दिया गया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. आईसीसी ने कहा था कि बीसीसीआई को भारत सरकार से पाकिस्तान टीम भेजने की इजाजत नहीं मिली है. क्रिकइंफो के मुताबिक पीसीबी इस जवाब से संतुष्ट नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से प्रस्तावित है. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक इसके मैच तीन अलग-अलग शहरों में खेले जाने हैं.

पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखा है. इसमें पूछा गया है कि आखिर भारतीय टीम किस आधार पर या किस वजह से पाकिस्तान दौरे पर नहीं आ रही है. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार हाइब्रिड मॉडल अपनाने का कोई सवाल ही नहीं है. यह मॉडल एशिया कप 2023 में अपनाया गया था. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने सरकार से सहमति और सलाह के बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा किया था. माना गया था कि इसके बदले भारतीय टीम 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आएगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अड़ियल रुख के चलते आईसीसी को 11 नवंबर को वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था, जो चैंपियंस ट्रॉफी के 100 दिन बाकी होने के मौके पर होना था. इसी कार्यक्रम में टूर्नामेंट का शेड्यूल भी फाइनल होना था, जो अब टल गया है. एक तरह से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल से इनकार करता है तो दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट कराया जा सकता है.

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 22:13 IST

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here