बीयू के कुलसचिव,आइके मंसूरी ने बताया कि विवि परिसर के तीनों छात्रावास में अनाधिकृत तौर पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुलिस की मदद से निकालने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विवि के छात्रावास में सालों से पूर्व छात्र रहते आए है, इनके रहते आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती है।
By Anjali rai
Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 09:34:48 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 09:34:48 PM (IST)
HighLights
- छात्रावास में करीब 125 विद्यार्थी अनाधिकृत तौर पर रह रहे हैं
- नए विद्यार्थियों को बीयू के छात्रावास में जगह नहीं मिल पा रहा है।
- विद्यार्थियों को निकालने विवि प्रबंध ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है।
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के जवाहर छात्रावास में अभी हाल में रैगिंग का मामला सामने आया है।इसमें अनाधिकृत तौर से रह रहे विद्यार्थियों का नाम भी शामिल है। इसके बाद विवि प्रबंधन ने छात्रावास में अनाधिकृत विद्यार्थियों की जानकारी जुटाना शुरू की।
तीनों छात्रावास में अनाधिकृत करीब 125 विद्यार्थी रह रहे हैं। इस कारण नव प्रवेशित विद्यार्थियों को छात्रावास में कमरा नहीं मिल पा रहा है। विवि प्रबंधन पुलिस की मदद से इन विद्यार्थियों को निकालने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए विवि प्रबंध पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है।
बीयू के जवाहर, संजय गांधी और मुंशी प्रेमचंद छात्रावास में पासआउट होने के बाद भी करीब 125 विद्यार्थी अनाधिकृत तौर पर रह रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा जवाहर छात्रावास में 93 विद्यार्थी हैं। वे छात्रावास में रहने के लिए फीस भी जमा नहीं करते हैं। इस कारण नए प्रवेशित विद्यार्थियों को छात्रावास में जगह नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि छात्रावास में आए दिन रैगिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं।
समिति भी साबित हुई बेअसर
बीयू प्रबंधन ने अनाधिकृत विद्यार्थियों को छात्रावास से बाहर करने के लिए पांच सदस्यों की समिति कठित की थी।कई बार नोटिस भी जारी कर दिया गया है, लेकिन वे छात्रावास छोड़ने को तैयार नहीं हैं।बीयू तीन माह से उन्हें बाहर करने के लिए काफी मशक्कत कर चुका है,इसलिए बीयू प्रबंधन पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर छात्रावास से अनाधिकृत 125 विद्यार्थियों को बाहर कराने का निर्णय कर लिया है।
नए विद्यार्थी निजी छात्रावास में रह रहे हैं
बीयू के विभिन्न विभागों में बाहर से आए नए विद्यार्थियों ने यूजी के प्रथम वर्ष और पीजी के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले लिया है।उनसे छात्रावास में रहने के लिए पंजीयन कराया जा रहा है।उनसे फीस भी जमा कर दी है, लेकिन उसे अभी तक कमरा नहीं मिल सका है।