Sach ke Saath Sathi Seniors: मुंबई में वरिष्‍ठजनों को दी गई फैक्‍ट चेकिंग और सायबर सिक्योरिटी की जानकारी

Sach ke Saath Sathi Seniors: मुंबई में वरिष्‍ठजनों को दी गई फैक्‍ट चेकिंग और सायबर सिक्योरिटी की जानकारी

मुंबई में ‘सच के साथी सीनियर्स’ अभियान के तहत मीडिया साक्षरता पर एक कार्यक्रम हुआ। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को फैक्ट चेकिंग, सोशल मीडिया धोखाधड़ी, और Deepfake वीडियो के बारे में जानकारी दी गई। यह अभियान 15 राज्यों में चलाया जा रहा है, जो समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 07:02:51 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 08:03:22 PM (IST)

15 राज्यों में चलाया जा रहा मीडिया साक्षरता जागरूकता अभियान।

HighLights

  1. “सच के साथी सीनियर्स” अभियान मुंबई में आयोजित
  2. विश्‍वास न्‍यूज ने फैक्ट चेकिंग टूल्स की जानकारी दी
  3. AI और Deepfake वीडियो के बारे में बताया गया

मुंबई (मुंबई ब्‍यूरो)। जागरण न्‍यू मीडिया की फैक्‍ट चेकिंग टीम विश्‍वास न्‍यूज अपने ‘सच के साथी सीनियर्स’ अभियान के तहत शनिवार को मुंबई में थी। मुंबई के भारतीय विद्या भवन में मीडिया साक्षरता को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले राज्‍य के नवी मुंबई और पुणे में भी ऐसा आयोजन किया जा चुका है।

मुंबई में हुए कार्यक्रम में शहर के वरिष्‍ठ नागरिकों को मीडिया साक्षरता, फैक्‍ट चेकिंग क्‍यों जरूरी है, वित्‍तीय धोखाघड़ी से कैसे बचें, जैसे विषय के बारे में विस्‍तार से बताया गया। कार्यक्रम को जागरण न्‍यू मीडिया के एडिटर-इन-चीफ और एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट राजेश उपाध्‍याय और विश्‍वास न्‍यूज की डिप्‍टी एडिटर देविका मेहता ने संबोधित किया।

सच के साथी सीनियर्स

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजेश उपाध्‍याय ने ‘सच के साथी सीनियर्स’ अभियान के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने कहा कि विश्‍वास न्‍यूज के मीडिया साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्‍ठ नागरिकों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी पोस्ट से बचाना है। वरिष्‍ठ नागरिक अपना काफी समय स्मार्टफोन पर बिताते हैं। ऐसे में उन्‍हें फर्जी पोस्‍ट या धोखाधड़ी वाले लिंक के जरिए आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। उन्‍होंने वरिष्‍ठ नागरिकों को सलाह दी कि हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्‍तेमाल करें।

naidunia_image

फर्जी सूचनाओं से बचाने में SURE

प्रतिभागियों से रूबरू होते हुए राजेश उपाध्‍याय ने श्‍योर (SURE) कॉन्‍सेप्‍ट के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि किसी भी प्रकार के झूठ, अफवाह, फर्जी सूचनाओं से बचाने में SURE की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। कोई भी सूचना आपके पास आए, तो सबसे पहले SURE से इनश्‍योर हो जाएं। S का मतलब यहां See से है।

मतलब कोई भी सूचना को सबसे पहले ध्‍यान से देखें। इसी तरह U का मतलब है – अंडरस्‍टैंड यानी समझें। फिर आता है R, आर से मतलब रीचेक से है। इसी तरह E का मतलब है- Execute अर्थात इसके बाद ही किसी सूचना को आगे बढ़ाएं या उपयोग में लें।

फर्जी वीडियो प्रोडक्ट के प्रमोशन

विश्‍वास न्‍यूज की देविका मेहता ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के नुकसान और फायदे बताते हुए टूल्स की मदद से बनाए जा रहे डीपफेक वीडियो और तस्वीरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कई डीपफेक वीडियो का उदाहरण देते हुए कहा कि आजकल इस तरह के कई फर्जी वीडियो किसी प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए बनाए जा रहे हैं। ऐसे वीडियो को पहचानने के लिए उन्हें ध्यान से देखें। अक्सर इन वीडियो में कुछ खामियां होती हैं। जैसे- चेहरे के हावभाव बनावटी दिखेंगे या अंगुलियों की बनावट या संख्या कुछ अजीब हो सकती है।

naidunia_image

ट्रेनिंग में देविका मेहता ने विस्‍तार से फैक्ट चेकिंग टूल्स और जेनेरेटिव एआई के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि यदि कोई भी सूचना आपको संदिग्ध लगती है, तो उसके बारे में कीवर्ड से गूगल पर ओपन सर्च किया जा सकता है। इससे उनके असली सोर्स तक पहुंचा जा सकता है। इससे आपको वायरल मैसेज की सच्चाई पता लग जाएगी। साथ ही उन्होंने उदाहरण के माध्यम से वायरल तस्वीरों को गूगल लेंस टूल की मदद से जांचना भी सिखाया।

naidunia_image

15 राज्‍यों में कार्यक्रम

महाराष्‍ट्र के अलावा, यह कार्यक्रम झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी आयोजित किया जा चुका है। विश्‍वास न्‍यूज अपने मीडिया लिटरेसी अभियान के तहत 15 राज्यों के 50 शहरों में वरिष्ठ और अन्य नागरिकों को मिस-इन्फॉर्मेशन के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित कर रही है। गूगल न्यूज इनीशिएटिव की पहल पर MICA के सहयोग से विश्वास न्यूज के इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करने के साथ उन्हें फैक्ट चेक की बुनियादी जानकारी से रूबरू कराना है।

‘सच के साथी-सीनियर्स’ अभियान के बारे में

‘सच के साथी-सीनियर्स’ विश्वास न्यूज का जागरूकता के लिए प्रशिक्षण और मीडिया साक्षरता अभियान है। विश्वास न्यूज जागरण समूह की फैक्ट चेकिंग टीम है, जो अब तक करीब छह करोड़ से अधिक नागरिकों को जागरूकता अभियान से जोड़ चुकी है। विश्वास न्यूज टीम इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) और गूगल न्यूज इनीशिएटिव के साथ फैक्ट चेकिंग और मीडिया लिटरेसी पर 2018 से काम कर रही है।