ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित दूसरी बार बने पापा, आया पहला रिएक्शन, तस्वीर शेयर कर बयां की खुशी

0
2
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित दूसरी बार बने पापा, आया पहला रिएक्शन, तस्वीर शेयर कर बयां की खुशी

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के एक दिन बाद रोहित ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी खुशी बयां की है. रोहित की फैमिली में अब चार सदस्य हो गए. रोहित इसी के चलते टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय नहीं था. लेकिन बेटे के जन्म के बाद रोहित के जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के रवाना होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने के बारे में पूछा गया तो गंभीर ने हिटमैन के उपलब्ध होने के बारे में कहा था कि उम्मीद की जा रही है कि रोहित पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे और सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार दोपहर इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ फैमिली, जहां हम 4 सदस्य हो गए. रोहित ने बेटे के जन्म की तारीख भी 15.11.2024 लिखा है.’ एनिमेटेड फोटो में दिखाया गया है क सोफे पर नवजात को लेकर उसके पैरेंट्स बहुत खुश नजर आ रहे हैं. रोहित और रितिका की पहले से एक बेटी है जिसका नाम समायरा है. समायरा का जन्म 2018 में हुआ था. रोहित के फोटो शेयर करते हुए दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ साथ उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Excellent 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

ऑस्ट्र्रेलिया के लिए जल्द उड़ान भर सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेलेगी. पर्थ की विकेट तेज और उछाल के लिए मशहूर है जहां भारतीय टीम की परीक्षा होगी. रोहित की कप्तानी में हाल में टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज में हार मिली. भारतीय टीम इस हार के गम को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया में नए सिरे से शुरुआत करेगी.

रोहित ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट खेल चुके हैं
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 7 टेस्ट मैचों में 408 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 31.38 रहा है. उनकी ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट सीरीज 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर सीरीज रही जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किए. बतौर ओपनर रोहित ने सिडनी में 52 रन की कंपोज पारी खेलकर टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में दबाव में एंकर की भूमिका निभाई.

Tags: Ritika Sajdeh, Rohit sharma

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here