इंदौर सराफा बाजार: चांदी में ढाई हजार का उछाल, भाव 96000 रुपये पर पहुंचे

0
2
इंदौर सराफा बाजार: चांदी में ढाई हजार का उछाल, भाव 96000 रुपये पर पहुंचे

शनिवार को इंदौर सराफा में सोना केडबरी 400 रुपये बढ़कर 79800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 2500 रुपये का जोरदार उछाल देखा गया। चांदी के भाव 96000 रुपये प्रति किलो की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 19 Oct 2024 05:22:53 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 19 Oct 2024 05:23:17 PM (IST)

इंदौर में सोने और चांदी के भाव।

HighLights

  1. सोने में तेजी जारी 80 हजार के करीब पहुंचा
  2. सोना वायदा उछलकर 2721 डालर प्रति औंस
  3. चांदी वायदा 159 सेंट बढ़कर 33.70 डालर औंस

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों और सोटिरयों की सक्रियता के चलते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार देर रात कामेक्स पर सोना वायदा 9 डालर और उछलकर 2721 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 159 सेंट बढ़कर 33.70 डालर प्रति औंस पर बंद हुई।

इससे शनिवार को भारतीय बाजारों में सोना और चांदी के दाम बीते रिकार्ड के पीछे छोड़ अब तक सबसे ऊंचे हो गए। ज्वैलर्स चिंतित है क्योंकि ऊंचे दामों पर ग्राहकी बेहद सुस्त है।

बाजार को चिंता है कि ऊंचे दामों के चलते मध्यम वर्ग त्योहारी खरीद से दूरी बना लेगा। जबकि बड़े निवेशकों की डिमांड भी अब छुटपुट रूप से बनी हुई है।

धनतेरस और पुष्यनक्षत्र से पहले सोने और चांदी के दामों में कुछ कमी आती है तो ग्राहकी में सुधार देखने को मिल सकता है। अन्यथा बाजार में आवश्यकता पूर्ति हेतु ही कारोबार देखने को मिलेगा।

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 79800 सोना (आरटीजीएस) 79700 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 72800 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 79400 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 96000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 97900 चांदी टंच 96000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1085 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद 93500 रुपये प्रति किलो बिकी थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here