नई दिल्ली. भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर श्रीलंका पहुंची न्यूजीलैंड टीम की हालत पहले वनडे मैच में खराब रही. मेजबान श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया. श्रीलंका ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब 49.2 ओवर में 324 रन बनाए थे तब बारिश शुरू हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 221 रन का लक्ष्य दिया गया. न्यूजीलैंड की टीम जवाब में 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी. इस तरह श्रीलंका ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच 45 रन से मैच जीत लिया.
कुसल मेंडिस की 143 रन की पारी
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को दांबुला में वनडे मैच खेला गया. मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसने ओपनर पाथुम निसांका (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद ऐसी पार्टनरशिप हुई कि न्यूजीलैंड की हालत खराब हो गई. श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ने 143 रन की पारी खेली तो अविष्का फर्नांडो ने 100 रन बनाए.
206 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने दूसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की. यह वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. इससे पहले 201 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम था. इन दोनों ने 2006 में नेपियर में 201 रन की साझेदारी की थी.
कप्तान असलंका ने भी दिखाए अच्छे हाथ
कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो के बाद कप्तान चरित असलंका ने भी आखिरी ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 28 गेंद में 40 रन बनाए. कुसल, अविष्का और चरित की बदौलत श्रीलंका ने खेल रोके जाने तक 49.2 ओवर में 5 विकेट पर 324 रन का स्कोर बना लिया था. न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. माइकल ब्रैसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
रनरेट बढ़ाने के चक्कर में डूब गई न्यूजीलैंड की पारी
ओपनर विल यंग (48) और टिम रॉबिनसंन (35) को न्यूजीलैंड को अच्छी, पर धीमी शुरुआत दी. इन दोनों ने 13.2 ओवर में 88 रन बना दिए. यह जोड़ी टिम रॉबिनसन के आउट होने से टूटी. जब न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया तब वह जीत से 133 रन दूर था, जो उसे 13.4 ओवर में बनाने थे. यह कतई आसान नहीं होने वाला था और हुआ भी नहीं. न्यूजीलैंड ने रनरेट बढ़ाने के चक्कर में तेजी से विकेट गंवाए और लक्ष्य से दूर होता चला गया. आखिर 27 ओवर के बाद उसका स्कोर 9 विकेट पर 175 रन तक ही पहुंच सका.
Tags: Kusal Mendis, New Zealand, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 18:47 IST