Cricket Tremendous Sunday: महिला विश्व कप में IND-W vs PAK-W मुकाबला, ग्वालियर में होगी IND vs BAN पुरुष टीमों की भिड़ंत
महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला बहुत अहम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज जीत जरूरी है। वहींं, टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया करने के बाद पुरुष टीम नए उत्साह के साथ मैदान पर उतरेगी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Solar, 06 Oct 2024 08:09:20 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 06 Oct 2024 10:56:50 AM (IST)

HighLights
- सूर्यकुमार यादव हैं टी20 टीम के कप्तान
- ग्वालियर में मौसम साफ रहने का अनुमान
- शाम 7 बजे से शुरू होगा यह मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (T20 Cricket Information)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज सुपर संडे है। महिला टी20 विश्व कप में जहां भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा। वहीं, टेस्ट सीरीज के बाद आज से भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है।
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला शाम 7.00 बजे से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान महिला मुकाबला दुबई में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

Gwalior climate report
ग्वालियर में आज मौसम साफ रहेगा। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में बारिश बाधा बनी थी, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, आज ग्वालियर में बारिश की आशंका नहीं है। वैसे भी पूरे मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी हो चुकी है।
स्थानीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को धूप रहेगी और मैच के दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
IND vs BAN 1st T20 Enjoying XI
भारत की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
बांग्लादेश की संभावित टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब.
भारत-बांग्लादेश मैच के विरोध हिंदू महासभा का बंद आज
नव निर्मित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश की टीम के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के विरोध में हिन्दू महासभा ने दोपहर एक बजे तक लश्कर बंद का आह्वान किया। हिन्दू महासभा बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बंद किया है और मैच को रद्द कर बांग्लादेश को वापस भेजने की मांग की है।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. जयवीर भारद्वाज, जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा, महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान ने बताया कि नजर बाग मार्केट व्यापारी संघ, सुभाष मार्केट दुकानदार संघ, गांधी मार्केट दुकानदार संघ, सोना चांदी व्यापारी संघ, सराफा बाजार व्यापारी संघ दौलतगंज, दाल बाजार व्यापार मंडल, लोहिया बाजार व्यापारी संघ को पत्र देकर बंद की अपील की है।
मैच से पहले एक बजे हिन्दू महासभा भवन दौलतगंज पर बांग्लादेश में हिंसा का शिकार हुए हिंदुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

