हार्दिक की हीरोपंती पर लगेगी लगाम,दो खिलाड़ियों को तैयार करने का बन चुका है पूरा प्लान, नितिश रेड्डी और रमनदीप पर टीम मैनेजमेंट की निगाहें

हार्दिक की हीरोपंती पर लगेगी लगाम,दो खिलाड़ियों को तैयार करने का बन चुका है पूरा प्लान, नितिश रेड्डी और रमनदीप पर टीम मैनेजमेंट की निगाहें

नई दिल्ली. चढ़ते सूरज को दुनिया सलाम करती है ये  कहावत सबसे ज्यादा कहीं फिट बैठती है तो वो हैं क्रिकेट का मैदान. फर्श के अर्श पर और अर्श से फर्श पर आते किसी भी क्रिकेटर के लिए कोई नई बात नहीं हैं. यानि मैदान पर हीरोपंती बहुत दिन तक नहीं चलती. ये बात सब पर लागू होती है फिर वो चाहे नया खिलाड़ी हो या हार्दिक पांड्या जैसा सीनियर खिलाड़ी.

हार्दिक पांड्या उन खिलाड़ियों में एक रहे है जिनकीजितनी  डिमांड रहती है उतना ही सप्लाई पर सवाल. हार्दिक टेस्ट मैच खेलते नहीं, वनडे सीरीज में वो कभी कभी नजर आते है और टी 20 में उनका स्ट्राइक रेट भी गिर रहा है है इकॉनॉमी रेट का तो बस पूछिए मत.ऐसे में सवाल ये उठता है कि लगातार फॉर्म में गिरावट के बाद हार्दिक की डिमांड क्यों है .

हार्दिक की हीरोपंती पर लगाम जरूरी 

हार्दिक अपने आपको अगर हीरो समझते है तो उसके पीछे की बड़ी वजह उनका ऑलराउंडर कैटेगरी में एकाधिकार था . पिछले कुछ सालों हार्दिक देश में उपलब्ध एकमात्र ऑलराउंडर थे जो तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते थे. और जब भी टीम  एशिया से बाहर सीरीज खेलने जाती थी तो टीम मैनेजमेंट पांड्या के हाथ पैर जोड़ने लगती थी . पर समय के साथ हालात और प्रदर्शन भी बदलते गए. आज टीम के पास दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर है जो लगातार हार्दिक को चैलेंज कर रहे है. हार्दिक के करियर में पहली बार ऐसा हुआ है कि दूसरे के प्रदर्शन का दबाव से पांडेया का खेल बिगड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में हार्दिक पांड्या लगातार दबाव में चल रहे है दूसरे टी-20 में पांड्या का  स्ट्राइक रेट और तीसरे में खराब गेंदबाजी जमकर चर्चा में है .

पांड्या के  विकल्प तैयार है 

इस समय हार्दिक को एक नहीं बल्कि दो-दो ऑलराउंडर्स से खतरा है एक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का हिस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ रमनदीप सिंह ने उनके सामने टी 20 में डेब्यू किया और अपने पहले मैच में  सबको प्रभाैवित किया. दोनों ऑलराउंडर्स में सबसे खास बात ये है कि दोनों हर फर्मेट खेलने को तैयार है. दोनों के पास बल्लेबाजी में बड़े शॉट्स की रेंज है तो गेंदबाजी में रफ्तार के स्विंग कराने का माद्दा. फिल्डिंग में भी वो टीम को बड़ा योगदान देते है . नितिश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया और अपने खेल से सबको प्रभावित किया था तभी टेस्ट टीम के दरवाजे भी उनके लिए खुल गए. वहीं रमनदीप ने भी पहले मैच में जिस अंदाज से बल्लेबाजी की उससे संकेत मिले कि वो कितने तैयार हो कर आए है .रमनदीप सिंह और नितिश रेड्डी दोनों घरेलू क्रिकेट में बैट बॉल के साथ शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में पहुंचे है वहीं हार्दिक है जिनको डोमेस्टिक क्रिकेट से परहेज है. साफ है कि सेलेक्टर्स के सामने अब विकल्प है और अब वो पांड्या की मनमानी नहीं चलने देंगे और उनके पास पिक एंड चूज करने के मौके भी कम होंगे.

Tags: Hardik Pandya, India vs Australia, India vs South Africa, Tilak Varma

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन