इंदौर तेल-तिलहन बाजार: सोयाबीन तेल 15 रुपये बढ़कर 1255-1260 रुपये प्रति दस किलो पहुंचा

0
2
इंदौर तेल-तिलहन बाजार: सोयाबीन तेल 15 रुपये बढ़कर 1255-1260 रुपये प्रति दस किलो पहुंचा

शिकागो सोयाबीन की कीमतों में तेजी का एक कारण यह भी है कि शीर्ष आयातक चीन के नेतृत्व में तिलहन की वैश्विक मांग में तेजी के कारण कीमतों को समर्थन मिल रहा है।इधर देशभर में सोयाबीन की आवक बढ़ रही है लेकिन भाव एमएसपी से काफी नीचे होने के कारण स्टाकिस्ट माल जमा कर रहे हैं।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 08:42:12 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 24 Oct 2024 08:45:17 PM (IST)

इंदौर में सोया तेल के भाव।

HighLights

  1. सीबाट सोयाबीन वायदा उछलने से सोया तेल में तेजी
  2. एमएसपी पर खरीदी की उम्मीद में सोयाबीन स्टाक में है।
  3. सोयाबीन में लम्बी अवधि में 5000 के ऊपर जा सकता है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शिकागो बोर्ड आफ ट्रेड (सीबाट) सोयाबीन वायदा बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से आगे दिखाया जाना इसकी वजह माना जा रहा है।

इससे चीन के साथ बढ़ते व्यापार तनाव पर बाजार की चिंताएं भी शांत हो रही है। सीबाट नवंबर सोयाबीन मजबूत रहा जिसका असर गुरुवार को भारतीय बाजारों में भी देखा गया।

इससे सोयाबीन तेल तेल की कीमतों में तेजी का क्रम जारी रहा। गुरुवार को सोयाबीन तेल इंदौर 15 रुपये बढ़कर 1255-1260 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।

सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीदी की उम्मीद में सोयाबीन स्टाक में जा रहा है। सरकारी खरीदारी तय मात्रा में हुई तो सोयाबीन में लम्बी अवधि में 5000 के ऊपर जा सकता है।

अगर सरकार ने खरीद उम्मीद से कम की या नहीं की तो 4900-5000 से ऊपर के दाम मिलना मुश्किल है। सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800-5900 एवरेज सरसों बारीक 5800-6000 सोयाबीन 4300-4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

naidunia_image

  • लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1520, मुंबई मूंगफली तेल 1520 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1255-1260 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1190-1195 इंदौर पाम 1350 मुंबई सोया रिफाइंड 1280, मुंबई पाम तेल 1290, राजकोट तेलिया 2390, गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 1225 रुपये प्रति दस किलो।
  • प्लांट सोयाबीन भाव- अवि उज्जैन 4725 बैतूल सतना 4710 बैतूल 4700 धानुका नीमच 4800 धीरेंद्र नीमच पुराना 4825 दिव्यज्योति पचोर 4650 हरिओम अमृत, मंदसौर 4800 आइडिया-लक्ष्मी देवास 4650 केपी निवाड़ी 4675 खंडवा 4600 एमएस साल्वेक्स 4625 नीमच देवास 4800 पतंजलि फूड 4600 प्रकाश 4600 प्रेस्टीज देवास 4675 रामा फास्फेट धरमपुरी 4575 आरएच सिवनी 4600 संवारिया इटारसी 4600 महेश शिप्रा 4650, सोनिका मंडीदीप 4625 सालासर हरदा 4700 सूर्या मंदसौर 4750 वर्धमान अंबिका कालापीपल 4600 विप्पी देवास 4650 रुपये प्रति क्विंटल।
  • कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2500 देवास 2500 उज्जैन 2500 खंडवा 2475, बुरहानपुर 2475, अकला 3925 रुपये।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here