नई दिल्ली. मैदान पर प्रपोज करना कोई नई बात नहीं है, अक्सर अलग अलग मैदानों पर देखा गया है कि खिलाड़ियों ने अपने साथी से प्यार का इजहार किया है. प्रपोज करने में दर्शक और फैंस भी पीछे नहीं रहते. स्टैंड पर अक्सर वो जोड़े कैमरे में पकड़े जाते है जो एक दूसरे से प्यार का इजहार करते है . पर प्रैक्टिस सेशन में एक खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ी को घुटने पर बैठकर कुछ दे तो आपको हंसी आ जाएगी.
पर्थ में टीम इंडिया के गहन प्रैक्टिस सेशन के दौरान अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. तस्वीर देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नही पाएंगे. हुआ यूं कि सरफराज खान नेट्स पर धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके बैट से गेंद के टकराने की गूंज हर किसी के कानों तक पहुंच रही थी . 35 मिनट की बल्लेबाजी के बाद सरफराज जब बाहर आए तो शुभमन गिल ने उनसे बैट मांगा. फिर क्या था पैड उतारने के बाद सरफराज ने वो किया जो सबको हंसा गया.
शुभमन गिल के लिए सरफराज ने दिया गिफ्ट
सरफराज खान जो अपनी चुहलबाजी और मस्ती के लिए जाने जाते है उसका एक नमूना उन्होंने पर्थ में दिखा दिया. सरफराज जब गिल को बैट देने पहुंचे तो घुटने के बल बैठ गए और दूर से देखने में लगा कि वो शुभमन गिल को प्रपोज कर रहे है. दरअसल गिल को गिफ्ट देने का ये नायाब तरीका सरफराज खान ही सोच सकते है . घुटने पर बैठ कर सरफराज ने अपना फेवरेट बैट गिल को दे दिया. वैसे आम तौर पर बल्लेबाज अपना बैट किसी को नहीं देते पर दोनों के बीच दोस्ती ऐसी है कि बस पूछिए मत.
सरफराज के फॉर्म को लेकर संशय
नेट्स पर भले ही सरफराज ने धमाकेदार बल्लेबाजी की हो पर मौजूदा फॉर्म उनको पहले टेस्ट से बाहर रख सकता है . सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट से डेब्यू किया था. अभी तक छह टेस्ट उनके नाम हैं और इनमें 37.10 की औसत से 371 रन उन्होंने बनाए हैं. एक शतक और तीन अर्धशतक सरफराज ने टेस्ट फॉर्मेट मे लगाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में एक कमाल का शतक लगाया था. लेकिन इसके बाद पुणे और मुंबई में खेले गए मैचों में स्पिन के सामने उन्होंने घुटने टेक दिए थे. न्यूजीलैंड के सामने छह में से चार पारियों में वे दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. अब ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए करो या मरो का साबित हो सकता है.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Sarfaraz Khan, Shubhman Gill, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 17:39 IST