aamir needed to go away the business throughout lal singh chaddha | लाल सिंह चड्ढा के दौरान आमिर छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री: बच्चों ने मना किया, एक्टर के इस फैसले से किरण राव रोने लगी थीं

aamir needed to go away the business throughout lal singh chaddha | लाल सिंह चड्ढा के दौरान आमिर छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री: बच्चों ने मना किया, एक्टर के इस फैसले से किरण राव रोने लगी थीं

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह एक इमोशनल फेज से गुजर रहे थे। उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था। जब उन्होंने यह फैसला अपनी एक्स-वाइफ किरण राव को बताया, तो वह काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगी थीं। बच्चों ने भी उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने से मना किया था।

इमोशनल फेज में आमिर ने छोड़ दी थी इंडस्ट्री हाल ही में आमिर और उनकी एक्स-वाइफ किरण राव हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान, एक्टर ने खुलासा किया कि यह फैसला कोविड के समय लिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय एक इमोशनल फेज से गुजर रहा था। मुझे एहसास हुआ कि मैंने 18 साल की उम्र से लेकर अब तक अपनी पूरी जिंदगी सिनेमा और फिल्मों में बिता दी है। इस वजह से मैं अपने परिवार को समय नहीं दे पाया। काम की वजह से मैं कभी अपने रिश्तों – बच्चों, भाई-बहनों और परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाया। चाहे वह किरण हो या रीना, मैं किसी को भी ज्यादा समय नहीं दे पाया।’

फैमिली को देना चाहते थे टाइम उन्हें यह एहसास लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान हुआ, क्योंकि फिल्म की आधी शूटिंग कोविड से पहले हुई थी और बाकी शूटिंग कोविड के बाद। आमिर ने आगे कहा, ‘पिछले 35 साल में मैंने कई फिल्में की हैं, लेकिन अब मैं अपने परिवार पर ध्यान देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि यह एहसास मुझे 56-57 साल की उम्र में हुआ, न कि 88 साल की उम्र में, क्योंकि तब बहुत देर हो चुकी होती।’

फैसला सुन किरण हुई थी इमोशनल जब उन्होंने यह फैसला किरण को बताया, तो किरण बहुत इमोशनल हो गईं और उन्हें अकेले में बालकनी में बुलाकर कहा, ‘तुम हमें छोड़कर जा रहे हो?’ आमिर ने जवाब दिया, ‘नहीं, मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जा रहा, मैं फिल्में छोड़ रहा हूं।’ इसके जवाब में किरण ने कहा, ‘अगर तुम फिल्में छोड़ रहे हो, तो इसका मतलब है तुम हमें छोड़कर जा रहे हो।’

8 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू बता दें, आमिर की एक्टिंग जर्नी 8 साल की उम्र में शुरू हो गई थी। उन्होंने नासिर हुसैन की फिल्म ‘यादों की बारात’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद 18 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘सुबह-सुबह’ में एडल्ट रोल निभाया था। हालांकि, FTII की यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।

खबरें और भी हैं…
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन