नई दिल्ली. भारतीय टीम का कारवां अब अपने अंतिम पढ़ाव पर है, मुकाबला जोहेनिसबर्ग में है और यहां जीते तो सीरीज भारतीय टीम के नाम होगी. सीरीज जीतने के साथ साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहेंगें कि वो अपनी कप्तानी का ट्रैक रिकॉर्ड और बेहतर करें. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 में से 13 मैच जीते है जो एक शानदार रिकॉर्ड है .
सूत्रो की माने तो अंतिम मैच के लिए सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. अब तक खेले गए सीरीज के 3 मुकाबलों में फेल रहे फिनिशर रिंकू सिंह का पत्ता कट सकता है. बैटिंग आर्डर में भी कुछ बदलाव हो सकते है. तीसरे मैच में तिलक वर्मा का बैटिंग आर्डर बदला तो उन्होंने शतक जमा दिया. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में यश दयाल को भी मौका मिलने की संभावना है .
ओपनर्स को ओपेन चैलेंज
सीरीज के चौथे मैच में भी पारी की शुरुआत एक बार फिर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं संजू ने पहले टी20 में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद अगले 2 मैच में वह खाता नहीं खोल पाए दूसरी ओर अभिषेक शर्मा पहले दोनों टी20 में फेल रहे लेकिन तीसरे मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाकर अपनी जगह पक्की कर चुके है. चौथे मैच में दोनों बल्लेबाजों के सामने जोहेनिसबर्ग की तेज पिच पर रन बनाने की होगी .
मिडिल आर्डर में मौका ही मौका
तिलक वर्मा नंबर तीन पर फिक्स हो गए है और कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। 5 नंबर पर रिंकु सिंह या जितेश शर्मा खेल सकते है. हार्दिक को एक बार फिर फिनिशर का रोल दिया जा सकता है और अपने पहली हीं गेंद छक्का लगाने वाले रमनदीप को बल्लेबाजी में प्रमोशन मिल सकता है . हार्दिक के लिए ये मैच बहुत अहम है क्योंकि ना बैट ना बॉल के साथ वो इस सीरीज में कोई असर डाल पाए हैं.
गेंदबाजी में किसका गुडलक ?
वैसे तो तीनों मैच में गेंदबाजो ने महफिल लूटा है फिर वो चाहे स्पिनर हो या तेज गेंदबाज. पहले मैच दो मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती का खेलने तय है पर पिच का मिजाज देखते हुए टीम मैनेजमेंट रवि बिशनोई को ड्रॉप करके यश दयाल या विजय कुमार में से किसी एक को मौका दे सकता है. बुलरिंग के नाम से मशहूर मैदान पर तेज गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है ऐसे में अक्षर पटेल को भी आराम देने पर विचार हो सकता है
चौथे टी-20 के लिए भारत के संभावित 11
अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा , सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह,हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल , वरुण चक्रवर्ती , यश दयाल, अर्शदीप सिंह
Tags: Arshdeep Singh, India vs South Africa, Rinku Singh, Sanju Samson, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 19:58 IST