‘प्रिंस’ को किया क्लीन बोल्ड… जिम्बाब्वे के कप्तान ने कर ली सूर्या की बराबरी, खतरे में कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

Cricket'प्रिंस' को किया क्लीन बोल्ड... जिम्बाब्वे के कप्तान ने कर ली सूर्या की बराबरी, खतरे में कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 116 रन के टारगेट को हासिल करने में नाकाम रही. मेजबान जिम्बाब्वे ने मेहमान भारत को 13 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे की जीत में उसके कप्तान सिकंदर रजा का अहम रोल रहा. सिकंदर ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल के विकेट सहित कुल 3 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिकंदर 15वीं बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए. उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली. सूर्या भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पंद्रह बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं.

सिकंदर रजा (Sikandar Raza) बैटिंग में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वह 19 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि उन्होंने गेंदबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन किया. सिकंदर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय टीम के ‘प्रिंस’ कहे जाने वाले कप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर भारत के जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके अलावा उन्होंने रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार को पवेलियन भेजा. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट 16 बार इस फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं. सिकंदर ने 87 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि सूर्या को यहां तक पहुंचने के लिए 68 मैचों का सहारा लेना पड़ा था. विराट कोहली 125 मैचों में सोलह बार यह अवॉर्ड जीतने में सफल रहे.

VIDEO: पत्नी संग टेनिस का लुत्फ उठाने लंदन पहुंचे क्रिकेट के ‘भगवान’… स्टोक्स-रूट ने दिया साथ, खड़े होकर दर्शकों को कहा – नमस्ते

लहरा दो… अनंत-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पहुंचे विश्व विजेता कप्तान, नीता अंबानी हुईं भावुक

भारतीय टीम 102 पर हुई ढेर
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. पर उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल आई जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. हाल में टी20 विश्व कप जीतने वाले भारत ने इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को उतारा था और उनके आसानी से जिम्बाब्वे पर जीत की उम्मीद थी.

जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 साल में भारत की पहली हार
जिम्बाब्वे ने तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा (16/3) और कप्तान सिंकदर रजा (25/3) की बदौलत भारत को हराकर उलटफेर कर दिया. यह 2024 में भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली हार है. यह आठ साल में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की पहली हार भी है.

Tags: India vs Zimbabwe, Sikandar Raza, Suryakumar Yadav, Virat Kohli

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles