IND vs NZ Stay Rating 2nd Take a look at Day 3: न्यूजीलैंड ने भारत में जीती पहली टेस्‍ट सीरीज, दूसरे टेस्ट में 113 रनो से हराया

IND vs NZ Stay Rating 2nd Take a look at Day 3: न्यूजीलैंड ने भारत में जीती पहली टेस्‍ट सीरीज, दूसरे टेस्ट में 113 रनो से हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा मैच जीतने के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 11:01:26 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 26 Oct 2024 06:44:02 PM (IST)

HighLights

  1. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहली पारी में बने थे 259 रन
  2. जवाब में सिर्फ 156 रन पर सिमट गई थी टीम इंडिया
  3. अश्विन-जडेजा ने NZ की दूसरी पारी 255 पर सिमेटी

एजेंसी, पुणे (IND vs NZ Stay Rating 2nd Take a look at Day 3)। न्यूजीलैंड ने पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनो से हरा दिया। इस मैच के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड को भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। इसी के साथ भारत को अपने घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली है।

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रन पर सिमट गई थी। इस तरह टीम इंडिया को यह टेस्ट जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में दूसरी पारी में भी टीम इंडिया लड़खड़ा गई और 245 रनो पर आल आउट हो गई।

पुणे टेस्ट में अब तक क्या-क्या हुआ

  • न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पुणे की पिच को देखते हुए कोई भी कप्तान यही फैसला करता। न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर खत्म हुई।
  • मेहमान टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन के खाते में बाकी के तीन विकेट गए।
  • टीम इंडिया से पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर मेहमान टीम को दबाव में लाने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ उल्टा। भारतीय टीम 156 पर ऑलआउट हो गई।
  • 38 रन के साथ रविंद्र जडेजा टॉप स्कोरर रहे। न्यूजीलैंड की ओर से भी फिरकी गेंदबाजों- मिचेल सेंटनर ने 7 और ग्लेन फिलिप ने 2 विकेट लिए।
  • इस तरह न्यूजीलैंड को पहली पारी में 103 रन की महत्वपूर्ण लीड मिल गई। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की, जो मैच के तीसरे दिन शनिवार को खत्म हुई।
  • न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रन ही बना सकी। कप्तान टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 86 रन की पारी खेली। भारत की ओर से स्पिनरों ने विकेट लिए।
  • वाशिंगटन सुंदर की झोली में इस पारी में भी 4 विकेट गए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट लिए। भारत को मैच जीतने के लिए 359 रन का लक्ष्य मिला।

naidunia_image

भारत की दूसरी पारी

भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कप्तान ने दूसरी पारी में भी निराश किया। 8 रन के निजी स्कोर पर सेंटर की गेंद पर यंग के हाथों कैच आउट हो गए। ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन