Telangana authorities points discover to Diljit Dosanjh earlier than Hyderabad present | Diljit Dosanjh | Dil Luminati Present | Dil Luminati India Tour | Dil Luminati Tour Ticket Overpricing | Punjabi Singer Diljit Dosanjh | Dil Luminati India Tour Replace | पंजाबी सिंगर दिलजीत को नोटिस: पटियाला पैग-पंज तारा गाने पर रोक, हैदराबाद कॉन्सर्ट में बच्चों को मंच पर बुलाने पर पाबंदी – Jalandhar Information
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ। तेलंगाना सरकार ने गायक को नोटिस जारी किया है।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में हैं। कल यानी शुक्रवार (15 नवंबर) को हैदराबाद में उनका कॉन्सर्ट है। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया है।
.
तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा गया है। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया है।
बता दें कि चंडीगढ़ निवासी पंडितराव धरनवार ने 4 नवंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि बच्चों को स्टेज पर नहीं लाया जाना चाहिए, क्योंकि लाइव शो के दौरान शोर की आवृत्ति 122 डीबी से अधिक होती है। जो बच्चों के लिए बेहद हानिकारक है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहले ही निर्देश जारी कर चुका है कि लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाने चाहिए।
तेलंगाना सरकार द्वारा जारी नोटिस…

दिल्ली की लॉ स्टूडेंट ने भेजा था नोटिस बता दें कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को दिल्ली में था। दिलजीत के शो की टिकट कीमतों में धोखाधड़ी और टिकट नहीं खरीद पाने के कारण एक महिला फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा था। दिलजीत की फैन रिद्धिमा कपूर ने यह नोटिस भेजा था। नोटिस में कपूर ने कहा था कि टूर से पहले टिकट की कीमतों में हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार व्यवहार है।
बता दें कि नोटिस भेजने वाली लड़की दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वह अपने पसंदीदा स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी उत्साहित थी। लेकिन उसे टिकट नहीं मिल पाई, जिसके कारण उसने यह बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया।
दिलजीत का यह तीसरा शो पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने भारत टूर पर हैं। उनका पहला शो 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में था। बता दें कि दिलजीत का शो कुछ ही घंटों में फुल हो गया था। इसके बाद जयपुर में शो रखा गया है। दिलजीत का हैदराबाद में तीसरा शो बताया जा रहा है।

उड़ता पंजाब की शूटिंग के दौरान दिलजीत।
‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में हुई एंट्री दिलजीत दोसांझ जालंधर के कस्बा गोराया के छोटे से गांव दोसांझ कलां के रहने वाले हैं। 2004 में दलजीत ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’ रिलीज किया। इस दौरान उन्होंने अपना नाम दलजीत से दिलजीत कर लिया। 2011 में द लायन ऑफ पंजाब फिल्म से डेब्यू किया। फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उनका एक गाना सुपरहिट रहा और पहली बार बीबीसी के एशियन डाउनलोड चैट में नॉन बॉलीवुड सिंगर का गाना टॉप पर पहुंचा।
2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने फिल्लौरी, सूरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज और सूरज पे मंगल भारी में अभिनय किया। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम ‘जी.ओ.ए.टी’ रिलीज किया।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैक टिकटों को लेकर दैनिक भास्कर ने किया था स्टिंग 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है पूरी खबर पढ़ें
यह खबर भी पढ़ें…
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट- दैनिक भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदा, जालसाज ने कहा- बोलो कितने चाहिए

ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। दैनिक भास्कर की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन किया। स्टिंग में पता चला कि बड़े लेवल पर टिकटों की हेरफेर हुई है। जो टिकट साइट पर उपलब्ध नहीं हैं, वो आसानी से बाहर 10 से 15 गुना ज्यादा दाम पर बिक रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

