Jagran Movie Pageant 2024: 5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल, 292 फिल्में हुईं शॉर्टलिस्ट
फिल्म जगत को हर साल जागरण फिल्म फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल के जागरण फिल्म फेस्टिवल की तारीखों का एलान कर दिया गया है। साथ ही दिखाई जाने वाली फिल्मों की लिस्ट भी तैयार है। हर साल की तरह इस साल भी जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम देखने को मिलेगी। दिल्ली से शुरू होकर सफर देश के अन्य शहरों में जाएगा।
By Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 11:44:30 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 03:12:50 PM (IST)

HighLights
- साल 2024 के आखिरी महीने में होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल
- राजधानी दिल्ली के अलावा कई शहरों में मचेगी फेस्टिवल की धूम
- पंकज कपूर सहित कई बड़े सितारे बढ़ाएंगे आयोजन की शोभा
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली (Jagran Movie Pageant 2024)। ‘जागरण फिल्म फेस्टिवल’ (जेएफएफ) की पहचान दुनिया के सबसे बड़ा घुमंतू फिल्म फेस्टिवल के रूप में है। आज दुनियाभर के फिल्मकार इसको पसंद कर रहे हैं और हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं।
ताजा खबर यह है कि पूरे देश में फिल्म संस्कृति को समृद्ध करने के लिए जेएफएफ का आयोजन आगामी 5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में होगा। जेएफएफ में इस बार रिकॉर्ड संख्या में फिल्मों को शामिल किया गया है। अब तक 4500 से अधिक फिल्मों की एंट्री आई है।

111 देशों से प्राप्त हुईं फिल्मों से किया गया शॉर्ट लिस्ट
- जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए 111 देशों से प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं। इसमें 78 भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। जेएफएफ की जूरी ने इन फिल्मों को देखने के बाद 292 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है।
- दिल्ली में आयोजित फेस्टिवल में चार दिनों में चयनित फिल्मों में से 102 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें 29 देशों की 34 भाषाओं की फिल्में होंगी। 17 फिल्में पहली बार जेएफएफ दिल्ली में दिखाई जाएंगी यानी उनका प्रीमियर होगा।
मार्च 2025 में होगा समापन
पंकज कपूर का रेट्रोस्पेक्टिव होगा। इस अवसर पर अभिनेता पंकज कपूर भी मौजूद रहेंगे और दर्शकों के साथ संवाद भी करेंगे। जागरण फिल्म फेस्टिवल के इस संस्करण का कंट्री फोकस पार्टनर वियतनाम है। जेएफएफ के दौरान वियतनाम की कई बेहद खूबसूरत फिल्मों का प्रदर्शन होगा।
5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने के बाद जागरण फिल्म फेस्टिवल का अगला पड़ाव उत्तर प्रदेश के एतिहासिक शहर प्रयागराज और वाराणसी होगा। इसके बाद रायपुर, रांची, इंदौर, लखनऊ, कानपुर, सिलीगुड़ी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, पटना, लुधियाना, देहरादून, हिसार और दरभंगा में आयोजन होंगे।
इस तरह मार्च के पहले सप्ताह में मुंबई में जागरण फिल्म फेस्टिवल का समापन होगा। जहां फेस्टिवल के साथ ही अवार्ड नाइट का भी आयोजन होगा।

