वह दुनिया का 8वां अजूबा है… मैं भी साइन करने को तैयार हूं.. विराट कोहली ने किसके लिए कहा ऐसा

वह दुनिया का 8वां अजूबा है… मैं भी साइन करने को तैयार हूं.. विराट कोहली ने किसके लिए कहा ऐसा
हाइलाइट्स

कोहली ने बुमराह की तारीफ में गढ़े कसीदे विराट ने बुमराह को बताया नेशनल धरोहर

नई दिल्ली. विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया का आठवां अजूबा करार दिया है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी दिलाने में बुमराह का अहम योगदान रहा. टूर्नामेंट में बुमराह ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने हमेशा टीम की जरूरत के समय विकेट दिलाई. विराट ने वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में बुमराह की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि ऐसा गेंदबाज सदी में एक बार आता है. साउथ अप्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया बेरिल तूफान की वजह से तीन दिनों तक बारबाडोस में फंसी रही.

टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विक्ट्री परेड में गुरुवार को मुंबई में जनसैलाब उमड़ पड़ा क्योंकि हजारों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई.

VIDEO: रोहित- विराट का विक्ट्री परेड में दिखा ब्रोमांस, खुली बस में एक साथ लहराई ट्रॉफी, वीडियो वायरल

ये फोटो तो आपने सुबह से कई बार देखी होगी… 99% गारंटी है.. आपने इसमें ये चीज मिस कर दी होगी

विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि जसप्रीत बुमराह ने देश को सबसे बड़े तोहफा दिया. उनके जैसा गेंदबाज सदी में एक ही बार आता है. बकौल कोहली, ‘वह (बुमराह) दुनिया के 8वें अजूबे हैं. उन्होंने हर बार हमारी मैच में वापसी कराई. वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं.’ बुमराह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट बॉलर हैं. उन्होंने अमेरिका और विंडीज में आयोजित विश्व कप में धारदार गेंदबाजी की. रन खर्चने के मामले में वह सबसे कंजूस बॉलर रहे.

वानखेड़े स्टेडियम में जश्न के दौरान गौरव कपूर ने विराट कोहली से सवाल किया कि अगर मैं जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए एक याचिका पर साइन करने की सोच रहा हूं. क्या आप भी मेरे साथ इसपर साइन करेंगे? इसपर विराट ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, ‘ मैं अभी इस पर हस्ताक्षर करूंगा.’ बाद में बुमराह ने कहा कि मैं किसी मैच के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन फाइनल के बाद मेरी आंखों से भी दो- तीन बार आंसू निकल आए. विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे. उनका यह आखिरी विश्व कप था.

Tags: Jasprit Bumrah, Virat Kohli

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन