Janjgir-champa News : खेत के मेढ की सफाई कर रहे बुजुर्ग किसान की सर्पदंश से मौत

Janjgir-champa Information : खेत के मेढ की सफाई कर रहे बुजुर्ग किसान की सर्पदंश से मौत

आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद जगरतन श्रीवास को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह भेजा गया। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

By komal Shukla

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:16:40 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:16:40 AM (IST)

नईदुनिया न्यूज , बिर्रा : खेत देखने गए ग्राम बिर्रा के एक बुजुर्ग किसान को जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव का पंचनामा व पीएम कर स्वजन को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार बिर्रा के भांठापारा निवासी जगरतन श्रीवास 65 वर्ष पिता तिहारूराम श्रीवास सेलून का व्यवसाय करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रोज की तरह गुरूवार की सुबह 6 बजे जगरतन श्रीवास केरा रोड ननकी पुल के पास अपने खेत को देखने के लिए गया था तथा रापा से मेढ़पार के घास सफाईकर रहा था।

इसी दौरान जहरीले सांप ने उसके हाथ को काट लिया। जिससे जगरतन श्रीवास बेहोश होकर वहीं खेत में गिर गया। इसी बीच मरारमुहल्ला के कृषक मनहरण लाल पटेल अपने खेत को देखकर घर लौट रहे थे उसकी नजर खेत के मेढ़ पर गिरे जगरतन श्रीवास पर पड़ी। उसने पास जाकर देखा तो जगरतन श्रीवास बेहोश पड़ा था। किसी तरह उसे उठाकर वह सड़क तक लेकर आया और उसके परिवार के लोगों सूचना दी गई।